News Room Post

TV Serials Update 30th May 2022: मंजरी का राज आएगा सबके सामने तो प्रीता का होगा मर्डर

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य दोनों ही सीरियल्स फैंस के फेवरेट बने हुए हैं। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा की नौकरी लग चुकी है और अभिमन्यु भी मान गया है। वहीं कुंडली भाग्य सीरियल में करण और प्रीता के बीच मीठी नोक-झोंक देखने को मिल रही है जो फैंस को काफी अच्छी लग रही है। सीरियल में नताशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे करण की सगाई नहीं हो पाई है।  हालांकि करण इस बात से खुश हैं।

 

नील के राज से उठेगा पर्दा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नौकरी के पहले ही दिन अक्षरा के अस्पताल में बवाल होता है। अक्षरा अभि को फोन करती है और बताती है कि अस्पताल में चैरिटी के नाम पर चीटिंग हो रही है। अभिमन्यु वहां जाता है और मैनेजमेंट से भिड़ जाता है। वहीं मंजरी को डर है कि नील की गोद लेने वाला सच घरवालों के सामने ना आए। मंजरी गलती से घर में ही नील के अडॉप्शन के पेपर्स गिरा देती है जो अक्षु के हाथ लग जाता है। अक्षरा हैरान होती है कि इतने पर्सनल पेपर्स मां ने कैसे गिरा दिए। वहीं हर्ष और महिमा अक्षरा पर गुस्सा करते हैं कि अभि को ऐसी जगह पर मत बुलाया करो। हर्ष भी घर आकर डीएनए टेस्ट की बात करता है जिसे सुनकर मंजरी घबरा जाती है।

प्रीता का मर्डर करेगा पृथ्वी

वहीं कुंडली भाग्य में प्रीता भेष बदलकर शर्लिन और पृथ्वी से पैसे लेने जाती है लेकिन करण उसे देख लेता है और उसका पीछा करता है। वहीं पृथ्वी भी भेष बदलकर पहुंचता है। पृथ्वी भेष बदलकर औरत बनकर पहुंचता है और प्रीता से पूछता है कि तुम कौन हो। प्रीता बताती है कि उसके पास सबूत है कि ऋषभ कहां है और तुमने दुबई बॉस से बात की। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पृथ्वी धोखे से प्रीता को चाकू मार देगा।

Exit mobile version