News Room Post

The Family Man 2 : 4 जून को इतने बजे रिलीज होगी ‘द फैमिली मैन 2’, जानिए पूरी स्टार कास्ट

family man 2

नई दिल्ली। वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के ट्रेलर के बाद अब दर्शक इस पूरी वेब सीरीज का इंतजार कर रहे है। हालांकि उनका यह इंतजार 4 जून को खत्म होने वाला है। बता दें कि इससे पहले आई ‘द फैमिली मैन’ को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में अब इसके दूसरे पार्ट का इंतजार लोगों को बड़ी बेसब्री से है। इस सीरीज को लेकर मनोज बाजपेयी की एक्टिंग के लोग दीवाने हो चुके हैं। वहीं इसके दूसरे सीजन को लेकर काफी बज भी सोशल मीडिया पर हैं। ऐसे में आपको बता दें कि ‘द फैमिली मैन 2’ 4 जून को मध्यरात्रि 12 बजे स्ट्रीम होगी। इस बार की स्टार कास्ट की बात करें तो मनोज बाजपेयी अपने पहले के किरदार में नजर आने वाले हैं, जबकि उनके अलावा प्रियमणि राज, शारिब हाशमी, सीमा विश्वास, दर्शन कुमार, शरद केल्कर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

सामंथा अक्किनेनी की पहली वेब सीरीज

इसके अलावा लोगों के लिए सरप्राइज एलीमेंट दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी होंगी। गौरतलब है कि सामंथा भी इस शो के साथ डिजिटल क्षेत्र में अपना डेब्यू करने वाली हैं। यह उनकी पहली वेब सीरीज है।

इस सीरीज को लेकर विवाद भी देखने को मिला है। बता दें कि नाम तमिलर काची (एनटीके) के संस्थापक सीमन ने अमेजॉन प्राइम वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ को बंद करने की मांग की है। इसके पीछे उनका कहना है कि, इसमें तमिलों को शातिर और लिबरेशन टाइगर फॉर तमिल ईलम (लिट्टे) को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है।

सीरीज को लेकर विवाद

वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर को लेकर सीमन ने अपने एक बयान में कहा कि वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ का ट्रेलर पूरी तरह से चौंकाने वाला है। सीमन का मानना है कि, सीरीज जानबूझकर लिट्टे को आतंकवादियों और तमिलों को शातिर लोगों की तरह दिखाया गया है। यह कोई संयोग नहीं है कि इसके लिए चेन्नई को एक स्थान के रूप में चुना गया है। उनके अनुसार, वेब सीरीज की कहानी श्रीलंका में एक ईलम के इर्द गिर्द घूमती है, एक महिला को उग्रवादी के रूप में चित्रित किया गया है।

Exit mobile version