News Room Post

Manoj Tiwari: “बाघ का करेजा” लिए चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी, जनता के बीच जाकर मिला खूब प्यार

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर, सिंगर से राजनेता बने मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रचार में बिजी हैं। एक्टर लोकसभा चुनाव को देखते हुए जनता से मिल रहे हैं और उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।  मनोज तिवारी उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद हैं और इस बार भी इसी सीट से मैदान में उतरे हैं। इस बार एक्टर को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में कांग्रेस के कन्हैया कुमार हैं…। हालांकि सांसद कन्हैया कुमार को अपना कॉम्पिटिशन नहीं मानते है। अब एक्टर ने अपने नए गाने पर धमाकेदार वीडियो शेयर की है, जिसे सुनकर किसी का भी हौसला जाग जाएगा।


मनोज तिवारी ने खुद गाया है ये गाना

मनोज तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं। वीडियो में भीड़ के साथ लोग एक्टर का स्वागत कर रहे हैं और उनके गले में माला डाल रहे हैं। वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि एक्टर को जनता का प्यार भरपूर मिल रहा है, लेकिन वीडियो की जान है एक्टर का लेटेस्ट गाना बाघ का करेजा। गाने का इस्तेमाल बहुत बखूबी से किया गया है और फैंस वीडियो और गाने को खूब पसंद किया गया है।


दमदार गाना है “बाघ का करेजा”
बता दें कि गाना बाघ का करेजा कल ही रिलीज हुआ है और गाने को मनोज तिवारी ने गाया है। ये गाना मनोज ने ‘भैया जी’ फिल्म के लिए गाया है, जिसमें मनोज वाजपेयी लीड रोल में दिख रहे हैं। गाना मनोज तिवारी ने इतने दमदार तरीके से गाया है कि किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाए। कल से ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक फिल्म का नया टीजर सामने आया है, जिसमें एक्टर का दमदार और खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। फिलहाल फैंस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version