नई दिल्ली। बीजेपी के सांसद और लोकप्रिय भोजपुरी गायक मनोज तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। मनोज तिवारी का हाल ही में एक गाना ”वो है राम” भी रिलीज हुआ है। ये गाना प्रभु श्री राम को समर्पित है। जैसा कि आप जानते हैं आने वाले 22 जनवरी को राम जन्म भूमि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसे लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। इन दिनों हर कोई श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में अब मनोज तिवारी ने भी प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन एक रील वीडियो शेयर की लेकिन इस रील को शेयर करते ही मनोज तिवारी को नेटिजंस नसीहतें देने लगे। अब ऐसा क्या शेयर कर दिया मनोज तिवारी ने चलिए बताते हैं विस्तार से…
दरअसल, मनोज तिवारी ने जो रील वीडियो शेयर की है इसमें वो अपनी पत्नी सुरभि तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में मनोज कचरी खाते हुए राम धुन गा रहे हैं लेकिन इस दौरान मनोज तिवारी चार्जिंग पर लगे फोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं चार्जिंग पर लगे फोन का इस्तेमाल करना सेफ नहीं माना जाता है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि फोन को चार्जिंग पर लगाकर इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए क्योंकि बहुत बार ऐसा देखा गया है कि चार्ज में मोबाइल लगाकर चलाने के कारण मोबाइल फट गया और व्यक्ति घायल हो गया या मर गया।
यही कारण है कि चार्ज में मोबाइल नहीं चलना चाहिए। चार्ज में मोबाइल लगाकर चलने से मोबाइल गरम हो जाता है यह तो आप आपने महसूस किया ही होगा इसके साथ बैट्री भी गरम हो जाती है।
ऐसे में मनोज तिवारी भी अब इस वीडियो में चार्जिंग में लगा फ़ोन इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर नेटिजंस अब मनोज तिवारी को ”सेफ यूज़” की नसीहतें देते नजर आ रहे हैं। खैर अगर आप भी मोबाइल चार्ज करते हुए इसका इस्तेमाल करते हैं तो ऐसा बिलकुल नहीं करें। ये आपके लिए भी बेहद हानिकारक हो सकता है। इसी के साथ मोबाइल इस्तेमाल करने के दौरान इन सेफ्टी टिप्स का ख्याल रखें।
- अपने फोन को हमेशा अपडेटेड रखे
- एंटी वायरस सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे
- अपने फोन को हमेशा लॉक्ड रखे
- सिर्फ सेफ पब्लिक वाईफाई से फोन को कनेक्ट करे
- सुरक्षित ऐप्स ही डाउनलोड करे
- चार्ज करते वक़्त फोन का इस्तेमाल बिलकुल न करें