News Room Post

Sajid Khan: ‘पहले ऑफिस बुलाया और फिर मेरे शरीर…’, अब मराठी एक्ट्रेस ने लगाए साजिद खान पर गंभीर आरोप

Sajid Khan: मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे साजिद खान ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। जयश्री गायकवाड ने बताया कि साजिद खान से उनकी मुलाकात 8 पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर के जरिए एक पार्टी में हुई थी

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई फिल्म डायरेक्ट करने वाले साजिद खान को लेकर शॉकिंग खुलासा हुआ है। अब एक और एक्ट्रेस ने साजिद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इससे पहले शर्लिन चोपड़ा अहाना कुमरा और मंदाना करीमी साजिद पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। फिलहाल साजिद खान बिग बॉस में कंटेस्टेंट के तौर पर खेल रहे हैं। बिग में आने के बाद से ही साजिद का विरोध हो रहा है। शर्लिन चोपड़ा तो सलमान खान ने साजिद को शो से बाहर निकालने की गुहार भी लगा चुकी हैं, हालांकि अब मामला एक बार फिर गरमा गया है।

ऑफिस बुला कर की मेरे साथ घटिया हरकत

मराठी एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे साजिद खान ने उन्हें ऑफिस में बुलाकर उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। जयश्री गायकवाड ने बताया कि साजिद खान से उनकी मुलाकात 8 पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर के जरिए एक पार्टी में हुई थी। पहली बार मिलने के साथ ही हमने काम की बात की और उन्होंने कहा कि वो किसी फिल्म पर काम कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि साजिद ने उन्हें अगले दिन काम के सिलसिले में भी ऑफिस आने के लिए कहा। मैं ऑफिस गई, जहां वो मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे, मुझे इधर-उधर हाथ लगाने लगे। इतना ही नहीं वो घटिया कमेंट भी करने लगे। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो और मैं तुम्हें क्या ही फिल्म में काम दूं, लेकिन अगर तुम्हें काम चाहिए तो जो मैं कहूंगा वो करना होगा।

साजिद पर लगा था बैन

जयश्री गायकवाड़ ने बताया कि इतना सब सुनने के बाद मैं वहां से निकल आई। बता दें कि मीटू आंदोलन के दौरान कई नामी लोगों के नाम सामने आए थे जिन पर कई महिलाओं ने यौन शोषण या छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। साजिद खान पर एक से ज्यादा एक्ट्रेसेस और मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद साजिद खान को बैन तक कर दिया गया था। हालांकि अब डायरेक्टर काफी सालों बाद स्क्रीन पर नजर आए हैं।

Exit mobile version