नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु एक ड्रेस की डिमांड करती है लेकिन अनुज कहता है कि ड्रेस को ऑर्डर करने के बाद आने में समय लगेगा लेकिन अनुपमा खुद उसे बनाने के लिए कहती है। इसी बीच बरखा खुलासा करती है कि अंकुश की एक नाजायज औलाद है और वो उसे घर में लाना चाहता है।
काव्या को खरी-खरी सुनाएगी बा
आज के एपिसोड में बरखा बताती है कि अंकुश का 15 साल बेटा है जिसे वो इस घर में लाना चाहता है।बरखा को पहले ही अंकुश के अफेयर के बारे में पता था लेकिन वो चुप रही, क्योंकि वो अपनी बेटी सारा और अधिक को लेकर कहां जाती। अंकुश कहता है कि 15 सालों में मेरे बेटे ने मुझसे कुछ नहीं मांगा। पहली बार वो कुछ मांग रहा है। अनुपमा और सच जानकर परेशान होते हैं कि कैसे भाभी 15 सालों से इस रिश्ते में घुट रही होगीं। दूसरी तरफ शाह हाउस में वनराज काव्या से सवाल करता है कि उसे नहीं पसंद की कोई उसे छूए। काव्या कहती है कि उसे उसकी लिमिट पता है। बा कहती है कि हमें पता है कि तुम कैसी हो, वनराज शादीशुदा था फिर भी चक्कर चलाया। ये बात सुनकर काव्या जानबूझकर मोहित के साथ चली जाती है। बा वनराज को भड़काती है कि कुछ कर, नहीं तो बेशर्मी के कितने रंग देखने को मिलेंगे।
भिड़ेगी अनुपमा और बा
माया छोटी के लिए वही ड्रेस भेजती है जो उसने अनुज से मांगी है। ये देखकर अनुपमा और अनुज दोनों परेशान हो जाते हैं कि बिना पूछे माया इतना सब कुछ क्यों कर रही हैं। दोनों माया से मिलने के लिए बेताब है। आने वाले एपिसोड में मकर संक्रांति के जश्न में अनुपमा और बा एक बार फिर भिड़ने वाले हैं क्योंकि शाह और कपाडियां परिवार एक ही इवेंट में मिलने वाले हैं। यहीं अनुज और अनुपमा की मुलाकात माया से होगी।