News Room Post

Anupama 17 February 2023: खुद माया अनुपमा का बैग पैक कर दिखाएगी बाहर का रास्ता, अनुज भी रोकने से करेगा इनकार

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि बा अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाती है और साथ चलने की भीख मांगती है। अनुज नहीं चाहता कि अनुपमा जाए लेकिन एक बार अनुपमा जाने के लिए राजी हो जाती है, ये बात अनुज को पसंद नहीं आती। आने वाले एपिसोड में माया अनुज के करीब जाने की कोशिश करेगी, और अनुज खुद अनुपमा से दूरी बना लेगा।

खुद माया अनुपमा का बैग पैक कर दिखाएगी बाहर का रास्ता

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा छोटी के पास जाकर माफी मांगती है कि एक बार फिर उसे छोड़कर जाना पड़ रहा है। अनुपमा कहती है कि जैसे तेरी मां हूं, वैसे ही तोशू की भी मां हूं। अनुपमा जाने से पहले छोटी के साथ पर लव यू लिख देती है और नोट अनुज के लिए भी लिखती है। माया ये सब देख लेती है और अनुपमा से कहती है कि वो सब संभाल लेगी। खुद माया अनुपमा का बैग पैक करती है और उसे बाहर कर छोड़कर आती है। माया छोटी के साथ पर लिखा लव यू भी मिटा देती है। अनुपमा अनुज से कहती है कि वो जा रही है। अनुज हां और हूं में जवाब देता है लेकिन उसके चेहरे की नाराजगी साफ दिख रही है।

बाबूजी लगाएंगे बा की क्लास

अनुपमा को देखकर बाबूजी गुस्सा करते हैं और कहते हैं कि तू क्यों आई। ये औरत आज तुझे हाथ जोड़कर लेकर आई है लेकिन कल मतलब पूरा हो जाने के बाद धक्के मार कर निकाल देगी। बा कहती है कि सब लोगों ने हाथ उठा दीजिए तो मैं क्या करूं। बाबूजी कहते हैं कि ये दोनों तो हैं ही ऐसे, लेकिन तू क्यों आई। अगर तोशू की चिंता थी तो सुबह शाम आ जाती लेकिन रहने क्यों आई, वहां तेरा भी परिवार है।  बापूजी अनुपमा को वापस लाने के लिए कहते  हैं लेकिन बा फिर तमाशा करती है। उधर माया अब पूरी तरफ अपना माया जाल फैला रही है। वो अनुज के लिए चाय बनाती है और कहती है कि छोटी की चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो सब संभाल लेगी। अनुज भी माया को थैंक्यू बोलता है लेकिन बरखा को अच्छा नहीं लगता है।

Exit mobile version