नई दिल्ली। आज हिंदी सिनेमा के ‘शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन का जन्मदिन हैं। एक्टर आज 81 साल के हो गए हैं। सोशल मीडिया से लेकर लोग पर्सनली भी एक्टर को विश कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री को कई साल दिए हैं और कई ऐसी फिल्में दी हैं, जो आज भी सदाबहार है। अमिताभ अपने जन्म स्थान इलाहाबाद (प्रयागराज)को बहुत याद करते हैं। आज भी एक्टर के जन्म पर इलाहाबाद में जश्न का माहौल होता है। प्रयागराज की रहने वाली पूनम किशोर हर साल एक्टर की पेंटिंग बनाती है और एक्टर को जन्मदिन विश करती हैं।
Amitabh Bachchan Birthday: इलाहबाद की पूनम हैं अमिताभ बच्चपन की जबरा फैन pic.twitter.com/LBCKT08T5j
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) October 11, 2023
अमिताभ बच्चन की पेंटिंग बनाती हैं पूनम
पूनम किशोर अपनी पेंटिंग्स के लिए बहुत फेमस हैं। उनके पास अमिताभ बच्चन की तस्वीरों का भंडार है। पूनम ने लगभग एक्टर के हर रोल की तस्वीर को उकेर रखा है। पूनम ने इस बार भी एक्टर के जन्मदिन के मौके पर खूब सारी तस्वीरों को अपने हाथों से उकेरा है। पूनम अमिताभ बच्चन से मिल चुकी हैं और अपने हाथों से उन्हें तस्वीरें भी गिफ्ट की हैं। पूनम बताती है कि वो इस बार बिग बी के जन्मदिन पर कुछ खास करना चाहती है। वो कहती हैं- मैं अपनी छोटी-छोटी पेंटिग लोगों को दूंगी,जिससे वो एक्टर से और ज्यादा प्यार करें, मुझसे प्यार करें। एक कलाकार की यही इच्छा होती है कि उनकी पेटिंग हर जगह जाए। मेरा बिग बी से बहुत लगाव है..मैं उन्हें शुभकामनाएं देती है और भगवान से प्रार्थना करती हूं, कि वो दीघार्यु रहे, हमेशा स्वस्थ्य रहे और हमेशा ऐसे ही काम करते रहें।
10 साल पहले हुई थी बिग बी से मुलाकात
पूनम ने आगे बताया कि एक्टर का व्यवहार बहुत अच्छा है, अगर आप उनसे 10 साल पहले मिले थे और अब 10 साल बाद मिलेंगे तो वो आपको पहचान लेंगे। मैं उनसे 2012 में मिली थी और फिर 2018 में मिली थी, उन्होंने मुझे देखते ही कहा कि आप इतने दिन कहा थे। वो अपने किसी भी फैन को नहीं भूलते हैं।