News Room Post

SRK-Suhana Khan Film: अपनी लाडली के साथ एक्टिंग करते नजर आएंगे डैडी शाहरुख!, SRK की इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना खान

SRK-Suhana Khan Film: सिनेमाघरों में ये सुहाना खान की पहली फिल्म होगी। क्योंकि इससे पहले सुहाना खान जोया अख्तर की द आर्चीज़ में नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नवंबर में रिलीज की जाएगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान जल्द ही अपनी लाड़ली सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो अगले साल तक सुहाना खान की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। सुहाना खान पहले ही जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ से अपना एक्टिंग डेब्यू कर चुकी हैं। ये फिल्म इस साल के अंत तक Netflix पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अब खबर ये है कि सुहाना खान जल्द ही बड़े पर्दे पर भी एक्टिंग करती दिखाई देने वाली हैं। जिससे फैंस की ख़ुशी और भी दोगुनी हो गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना खान की इस फिल्म का निर्माण डैडी शाहरुख़ की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करने वाली है। सिनेमाघरों में ये सुहाना खान की पहली फिल्म होगी। क्योंकि इससे पहले सुहाना खान जोया अख्तर की द आर्चीज़ में नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नवंबर में रिलीज की जाएगी।

अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि सुहाना खान की फिल्म में डैडी शाहरुख एक्टिंग करते नजर आएंगे या नहीं। हालांकि कयास तो यही लगाए जा रहें हैं कि सुहाना खान की फिल्म में शाहरुख खान सुहाना के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आ सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान पहले से ही एक वेब सीरीज का निर्माण कर रहें। इस वेब सीरीज से शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले हैं। इस वेब सीरीज में करण जौहर और रणबीर कपूर जैसे सितारे कैमियो करते नजर आएंगे। हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि शाहरुख अपने बेटे के निर्देशन में बनी पहली फिल्म में कैमियो में नजर आएंगे या नहीं।

Exit mobile version