News Room Post

Amitabh Bachchan: महिलाओं के इनरवियर को लेकर महानायक अमिताभ ने किया था ऐसा ट्वीट, आ जाएगी शर्म, यूजर्स ने लगाई बिग बी की क्लास

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते हैं। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी हमेशा सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। अमिताभ बच्चन किसी ने किसी मुद्दे को लेकर ट्वीट करते रहते हैं, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ भी की जाती है। मगर इस बार अमिताभ बच्चन को अपने किए एक पुराने ट्वीट की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

जी हां, इन दिनों ट्विटर पर महानायक अमिताभ बच्चन का एक पुराना ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने महिलाओं की लॉन्जरी को लेकर सवाल पूछा था। उनका ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही नेटिजन्स महानायक को जमकर खरी-खोटी सुनाते दिख रहे हैं।

Someone wanna help him out ?
by u/AndazApnaApnaaa in BollyBlindsNGossip

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने साल 2010 में एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में एक्टर ने महिलाओं की लॉन्जरी को लेकर सवाल पूछा था। उन्होंने ट्वीट किया था- अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन और पैंटी बहुवचन क्यों हैं? अमिताभ के इस ट्वीट को लेकर अब बवाल मच गया है। लोग अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

बिग बी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार कोई तो जरुरी सवाल पूछ रहा है।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अच्छा सवाल बच्चन साहब, इसे केबीसी के अगले सीजन में पूछिएगा।’ एक ने ट्रोल करते हुए पूछा- ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी।’

Exit mobile version