नई दिल्ली। शाहरुख खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उससे कहीं ज्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और हमेशा पार्टियों में अपनी फैमिली के साथ ही दिखते हैं। बीते साल शाहरुख के लिए काफी कठिन रहे क्योंकि आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में आया है और उन्हें तकरीबन एक महीना जेल में रहना पड़ा था। हालांकि अब मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट मिल गई हैं लेकिन शाहरुख खान कभी खुद चाहते थे कि उनका बेटा ड्रग्स ले और लड़कियां पटाए। ऐसा क्यों, आइए आपको बताते हैं।
वायरल हुआ पुराना वीडियो
शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें शाहरुख खान ने आर्यन खान को लेकर काफी कुछ कहा है। सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सालों पहले एक्टर ने अपने बेटे को लेकर कुछ इच्छाएं बयान की थी। चैट शो में शाहरुख से पूछा गया कि जिंदगी में आर्यन के आने के बाद क्या बदलाव आया। शाहरुख कहते हैं कि मुझे बचपन से ही खिलौनों का शौक है और आर्यन मेरे लिए एक चलता फिरता खिलौना है जो बात करता है और बात सुनता भी है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि उसके पिता सुपरस्टार हैं।
पठान का जलवा जारी
इंटरव्यू में शाहरुख अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताते हैं कि वो चाहते हैं कि आर्यन अपनी जिंदगी में वो सब करें जो, वो कभी नहीं कर पाए। सभी कहते हैं कि मैंने आर्यन को बिगाड़ दिया है लेकिन मैं चाहता हूं कि जब वो बड़ा हो तो लड़कियों के पीछे भागे, ड्रग्स ले, शारीरिक संबंध भी बनाए, जो मैं कभी नहीं कर पाया, वो मेरा बेटा करे। काम की बात करें तो शाहरुख खान की पठान का जलवा अभी तक बरकरार है और जल्द ही उनकी फिल्म जवान भी रिलीज हो जाएगी।