News Room Post

Mika Singh: दोहा एयरपोर्ट पर भारतीय रुपये चलने पर Mika Singh ने पीएम का किया धन्यवाद, यूजर्स बोले- मोदी हैं तो मुमकिन हैं

नई दिल्ली। भारत के करेंसी की वैल्यू अब धीरे-धीरे बढ़ रही हैं। अब कतर के इंटरनेशल एयरपोर्ट पर भारतीय करेंसी की वैल्यू देखने को मिली है और इसके पीछे हमारे देश के पीएम का बहुत बड़ा हाथ हैं उन्होंने भारत को नया स्वरुप दिया हैं। पहले भारत की करेंसी की इतनी वैल्यू नहीं थी लेकिन अब पीएम की मेहनत की वजह से भारत के लुढ़कते रुपये को इज्जत दिलाई है। अब इस मामले में बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह ने भी पीएम का शुक्रिया अदा किया हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि वह कतर दोहा में हैं जहां वह इंडियन करेंसी से शॉपिंग कर सकते हैं। खैर ये सिर्फ मीका के लिए नहीं बल्कि हर भारतीय के लिए गर्व की बात हैं।

मीका सिंह ने पीएम का किया धन्यवाद

मीका ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं जिसमें उन्होंने पीएम का धन्यवाद किया हैं। सिंगर ने लिखा शुभ प्रभात। में #Dohaairport के @LouisVuitton स्टोर से  खरीदारी करते समय भारतीय रुपये का उपयोग करने में सक्षम होने पर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। आप किसी भी रेस्टोरेंट में रुपये का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.. है न कमाल? नरेन्द्र मोदी को कोटि कोटि नमन। मोदी साहब हमें डॉलर की तरह अपने पैसे का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए शुक्रिया!

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

मीका के इस वीडियो पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं। एक यूजर ने लिखा मोदी हैं तो मुमकिन हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा शानदार। जय हो…हमारा देश बदल रहा है। जय हिंद। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा भारतीय मुद्रा मजबूत हो रही है।

वहीं मीका के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए हैं। मीका की आवाज में हर कोई नाचने को मजबूर हो जाता हैं। इन्होंने मस्त कलंदर, मदमियां,  बिजली, जादू की झप्पी, 440 वोल्ट, सावन में लग गई आग, चिंता ता-ता चिंता, लॉन्ग ड्राइव जैसे शानदार गाने गाए हैं।

Exit mobile version