News Room Post

Mira Slap Ishaan Khattar: ‘भाड़ में जाओ…’, देवर ईशान खट्टर पर भड़की मीरा राजपूत, गाल पर मारा जोरदार थप्पड़, देखें Video

Mira Slap Ishaan Khattar.

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की लोकप्रियता कितनी है ये तो सभी जानते हैं। उड़ता पंजाब, कबीर सिंह, विवाह जैसी फिल्मों से लोगों को अपना दिवाना बनाने वाले शाहिद कपूर की और भी कई फिल्में हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी लेकिन फिल्म कबीर सिंह को लोगों का खूब प्यार दिया। फिल्म ही नहीं बल्कि इसमें दिखाए गए गाने भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी शाहिद कपूर के चर्चा खूब होते हैं। अक्सर ही एक्टर शाहिद कपूर पत्नी मीरा संग मजेदार वीडियो बनाकर फैंस के साथ शेयर करते हैं जो काफी मजेदार होते हैं। हालांकि इस वक्त जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे।

वायरल हो रहे वीडियो में मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने देवर ईशान खट्टर पर काफी नाराज होते हुए दिखाई देती है। एक वक्त तो ऐसा आता है जब वो गुस्से में ईशान के गालों में थप्पड़ जड़ देती है और कहती हैं कि भाड़ में जाओ। तो चलिए बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और क्यों भड़की हुई है मीरा राजपूत…

क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई

वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में मीरा राजपूत अपने देवर ईशान खट्टर को समजाते हुए दिखाई दे रही है। इसके बाद वीडियो में शाहिद कपूर नजर आते हैं जो कि ईशान (Ishaan Khattar) को भड़काते हुए कहते हैं कि उसने तेरी मर्दानगी को ललकारा है। मर्द बनो मर्द…शाहिद कपूर के ऐसे कहते हैं ईशान खट्टर चश्मा लगाकर मीरा राजपूत के पास जाते हैं और कुछ कहने की कोशिश ही करते हैं कि मीरा राजपूत उन्हें थप्पड़ जड़ देती है और कहती हैं कि भाड़ में जाओ…हालांकि ऐसा करते ही मीरा और ईशान दोनों की हंसी छूट जाती है। इसके बाद वीडियो में शाहिद, मीरा और ईशान तीनों ही मस्ती करते हुए नजर आते हैं।

ये वीडियो तीनों ने मिलकर फनी अंदाज में बनाया है। वीडियो में उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ के सीन को रीक्रिएट किया है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को देखने के बाद तीनों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट करते हुए लिखा कि ‘सो क्यूट फैमिली’, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कमाल की बॉन्डिंग’।

Exit mobile version