News Room Post

Sonu Nigam: इवेंट में सिंगर सोनू निगम संग बदतमीजी और मारपीट, सोशल मीडिया पर यूजर्स ऐसे दे रहे रिएक्शन

sonu nigam

नई दिल्ली। अपनी गायकी से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर सोनू निगम इस वक्त काफी चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि बीते दिन सोमवार को मुंबई के चेंबूर में एक कॉन्सर्ट में सिंगर अपने कुछ खास लोगों संग पहुंचे हुए थे। जब लाइव कॉन्सर्ट के बाद सोनू निगम स्टेज से नीचे उतर रहे थे तो उनके साथ धक्का-मुक्की की गई। अचानक से हुए इस घटनाक्रम में सोनू निगम और उनके साथियों के साथ भी बदसलूकी की गई। सिंगर के एक साथी को इस धक्का-मुक्की में चोटें भी आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंगर ने स्टेज से उतरने के दौरान हुई इस घटना की शिकायत चेंबूर पुलिस स्टेशन पहुंचकर दर्ज कराई है। पुलिस ने सिंगर सोनू निगम की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने) के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी तो नहीं की है।

इस बीच सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को लेकर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर सिंगर के फैंस का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। तो वहीं, कुछ लोग सिंगर का ही मजाक उड़ा रहे हैं। तो चलिए आपको दिखाते हैं ट्विटर पर सामने आए यूजर्स के कुछ रिएक्शन…

ट्विटर पर यूजर्स ऐसे दे रहे रिएक्शन

आरोपी की हुई पहचान

सिंगर सोनू निगम पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान भी हो गई है। बताया जा रहा है कि सोनू निगम और उनके साथियों पर हमला करने वाले शख्स का नाम स्वप्निल फटरपेकर है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version