नई दिल्ली। मध्यप्रेदश के उज्जैन यानी महाकाल की नगरी से ताल्लुक रखने वाली लड़की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है और अब वो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली हैं। निकिता को मिस वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया का ताज पहनाया। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने निकिता को मिस इंडिया का सैश पहनाया। तो चलिए आज आपको बताते हैं कि आखिर कौन है मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम करने वाली निकिता पोरवाल?
कौन है निकिता पोरवाल?
निकिता पोरवाल मध्यप्रदेश के उज्जैन की रहने वाली हैं। निकिता ने अपनी स्कूलिंग कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की है और इस वक्त वो महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से हायर डिग्री कर रही हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि लड़कियां ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद फ़िल्मी दुनिया में कदम रखती हैं। ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के रूप में इंडस्ट्री में ऐसे कई उदाहरण मौजूद हैं लेकिन निकिता पोरवाल पेजेंट जीतने के पहले से ही एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा बन चुकी हैं।
18 साल की उम्र से कर रहीं एक्टिंग:
निकिता 18 साल की उम्र से ही एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्होंने एक टीवी एंकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। निकिता पोरवाल थिएटर से भी जुड़ी हैं और उन्हें स्टोरीटेलिंग का भी बेहद शौक है। निकिता ने 60 से ज्यादा नाटकों में अभिनय किया है। इतना ही नहीं निकिता ने खुद एक 250 पन्नों का नाटक ‘कृष्ण लीला’ भी लिखा है। इनसब के अलावा निकिता एक फीचर फिल्म का भी हिस्सा हैं जिसे इंटरनेशनल फेस्टिवल्स में प्रदर्शित किया गया है और जल्द ही निकिता की ये फिल्म इंडिया में भी रिलीज होने वाली है।
ऐश्वर्या राय की फैन हैं निकिता:
निकिता पोरवाल ने फेमिना को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वो मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बहुत बड़ी फैन हैं। निकिता ऐश्वर्या की खूबसूरती और उनकी इंटेलिजेंसी की मुरीद हैं। निकिता ने कहा कि – ”ऐश्वर्या ब्यूटी और इंटेलिजेंस दोनों का बेहतरीन मेल हैं। उनकी खूबसूरती, मेच्योरिटी और भारतीय परंपराओं का आधुनिकता के साथ खूबसूरत तालमेल उनकी पर्सनैलिटी को बेहद यूनिक बनाता है।”