नई दिल्ली। ज़ी5 की लोकप्रिय वेब सीरीज मिथ्या का दूसरा सीजन ‘मिथ्या: द डार्कर चैप्टर’ रिलीज के लिए तैयार है। शो का ट्रेलर 21 अक्टूबर को रिलीज हुआ, जिसमें मेकर्स ने इस नए सीजन को पहले से भी अधिक रहस्यमय और गहरा बनाने का वादा किया है। इस बार भी कहानी में ह्यूमा कुरैशी और अवंतिका दस्सानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगी। इसके साथ ही इस सीजन में टीवीएफ पिचर्स से फेमस हुए नवीन कस्तूरिया की एंट्री ने शो को और दिलचस्प बना दिया है।
मिथ्या: द डार्कर चैप्टर से जुड़ी सभी जानकारी
रिलीज डेट मिथ्या के इस दूसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये साइकोलॉजिकल ड्रामा 1 नवंबर को रिलीज होने जा रहा है।ट्रेलर और कहानी मिथ्या सीजन 2 का ट्रेलर दर्शकों को वापस उसी रहस्यमय और मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की दुनिया में ले जाता है, जहां हाफ-सिस्टर्स जूही (ह्यूमा कुरैशी) और रिया (अवंतिका दस्सानी) के बीच का टकराव देखा जाएगा। नए सीजन में, जूही, जो एक लोकप्रिय लेखिका हैं, अपनी प्रसिद्धि का आनंद ले रही होती हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है, जब एक अन्य लेखक अमित चौधरी (नवीन कस्तूरिया) उन पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाते हैं। जूही के जीवन में इस आरोप से बड़ा बदलाव आता है, वहीं रिया अपने पिता के करीब आने और परिवार में स्वीकार्यता पाने के लिए अपनी चालें चलती रहती हैं।
कास्ट और क्रू इस शो का निर्देशन कपिल शर्मा ने किया है और इसे अप्लॉज एंटरटेनमेंट और रोज ऑडियो विजुअल प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है। ह्यूमा कुरैशी और अवंतिका दस्सानी, जो जूही और रिया का किरदार निभा रही हैं, इस सीजन में अपनी भूमिकाओं को पुनर्जीवित करेंगी। नवीन कस्तूरिया के किरदार की एंट्री कहानी में और गहराई लाएगी। इसके अलावा इस सीजन में रजित कपूर, इंद्रनील सेनगुप्ता, अवंतिका अकरकर, रुशद राणा, और कृष्णा बिष्ट जैसे कलाकार सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे।