नई दिल्ली। टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया के कई सीजन आए,जिन्हें खूब पसंद किया गया लेकिन पहले सीजन को बीट करना आज भी नए कलाकारों के लिए मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मीम्स और फनी वीडियो गोपी और अहम को लेकर बनाए जाते हैं। इसकी शुरुआत रसोड़े में कौन था से हुई थी, जिसका गाना भी रिलीज हुआ था, इसके बाद से लगातार गोपी और अहम को लेकर रील्स बनते रहते हैं। अब सोशल मीडिया पर ये बात फैल गई है कि अहम जी पागल हो गए है। अब वो कैसे हम आपको बताते हैं।
गोपी को याद कर रहे अहम
टीवी सीरियल में अहम का किरदार निभाने वाले मोहम्मद नाजीम खिलजी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फनी वीडियो बनाते हैं, हालांकि सीरियल में उनकी इमेज एक कड़क पति और बेटे की थी, जो गोपी को भाव नहीं देता था लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर का असल रूप देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और एक्टर को पागल बता रहे हैं।
लेटेस्ट वीडियो में एक्टर अक्षय कुमार के डायलॉग पर एक्ट कर रहे हैं, जिसमें कह रहे-फोटो खींच मेरा…। इस फनी वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि ये सब गोपी की वजह से हुआ है।
फैंस ने लिए मजे
एक यूजर ने लिख- गोपी बहू अहम जी का फोन और धो-धो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- गोपी ने अहम का लैपटॉप क्या धो दिया…अहम जी तो पागल हो गए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- लगता है अब गोपी को अहम जी का फोन धोना चाहिए।
बता दें कि नाजिम का इंस्टाग्राम फनी वीडियोज से भरा है। वो हमेशा कॉमेडी रील्स ही बनाते हैं, जो लोगों को खूब पसंद पाती है। एक्टर फिलहाल किसी सीरियल में काम नहीं कर रहे हैं। साथ निभाना साथिया के बाद एक्टर को किसी सीरियल में नहीं देखा गया।