News Room Post

Mohena Kumari’s Pregnancy Tips: नायरा की ननद कीर्ति देने वाली हैं दोबारा खुशखबरी!, एक्ट्रेस ने दिए प्रेगनेंसी टिप्स

Mohena Kumari's Pregnancy Tips: मोहिना कुमारी  ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि वीडियो पुरानी है या नहीं क्योंकि एक्टर ने अपने पहले बेटे का जिक्र किया है और बताया है कि पहली प्रेग्नेंसी में उन्होंने क्या टिप्स फॉलो की थी।

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है का नायरा और कार्तिक वाला सीजन आज भी लोगों के दिलों में बसा है। नायरा और कार्तिक की प्यारी केमिस्ट्री को बीट कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। शो में बहुत सारे किरदार थे और सभी ने अपनी जगह बनाई। आपको नायरा की भाभी और ननद का रोल  प्ले करने वाली कीर्ति यानी मोहिना कुमारी तो याद होगी। एक्ट्रेस  दोबारा मां बनने वाली है। एक्ट्रेस ने बेबी बंप के साथ एक वीडियो शेयर किया है और प्रेग्नेंसी के लिए शानदार टिप्स भी दी हैं। तो चलिए जानते हैं कि कृति ने क्या प्रेगनेंसी टिप्स दिए हैं।

मोहिना की प्रेगनेंसी टिप्स

मोहिना कुमारी  ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका बेबी बंप साफ दिख रहा है लेकिन ये कह पाना मुश्किल है कि वीडियो पुरानी है या नहीं क्योंकि एक्टर ने अपने पहले बेटे का जिक्र किया है और बताया है कि पहली प्रेग्नेंसी में उन्होंने क्या टिप्स फॉलो की थी। मोहिनी ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने बरसेगा सावन-झूम झूम के गाने को सुना था। वीडियो में एक्ट्रेस इस गाने पर शानदार डांस कर रही हैं और खुद को खुश रखने की कोशिश कर रही हैं।


कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- “मैं अपनी पिछली गर्भावस्था के दौरान इस ट्रैक(गाने) को सुनती थी, जब मैं अयांश के इस दुनिया में आने का इंतजार कर रही थी, उम्मीद कर रही थी कि यह सब उतना ही आनंददायक होगा जितना कि गाने का वादा है।अपने पहले बच्चे के जन्म का अनुभव करने के बाद ये शब्द मेरे लिए और अधिक समझ में आने लगे। अयांश ने हमारे जीवन में आकर हमारे जीवन को सुंदर और समृद्ध बनाया है। मैं इन शब्दों को गतिविधि के माध्यम से जीवंत बनाना चाहता था क्योंकि मैं खुशी के नए बंडल के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा था”।


दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं मोहिना सिंह

मोहिना ने अपनी प्रेग्नेंसी को स्मूथ बनाने के लिए बरसेगा सावन-झूम झूम के सुना था। अगर आप भी मोहिना के तरह हेल्दी बेबी प्लान कर रही हैं तो मन को शांत करने लिए ये गाना सुन सकती हैं। बता दें कि मेहिना के लेटेस्ट वीडियो को देखकर फैंस उन्हें दूसरी प्रेग्नेंसी की बधाई दे रहे हैं।

Exit mobile version