नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस की बात हो और मोनालिसा का नाम न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी मदहोश करने वाली अदाओं से हिला देती हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को 5.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। अपने फैंस के लिए मोनालिसा लगभग रोजाना पोस्ट करती हैं। अब एक्ट्रेस ने एक और पोस्ट किया है,जिसमें वो अपनी परेशानी बताती दिख रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस किस चीज से परेशान हैं।
खास है मोनालिसा का हर अंदाज
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सिल्वर और ब्लैक साड़ी में दिख रही हैं और काफी बोल्ड ब्लाउज पहना है। एक्ट्रेस वीडियो में हाय रामा गाने पर धमाकेदार डांस कर रही हैं और कह रही हैं कि उनकी कदर किसी ने नहीं जानी। एक्ट्रेस का डांस सभी को पसंद आ रहा है और हर कोई मोनालिसा को सुपर हॉट बता रहा है। एक यूजर ने लिखा- सच में आप बहुत हॉट और प्यारी है। एक अन्य ने लिखा- आप वाकई बहुत खूबसूरत हैं। इसके अलावा फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं और अपना खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाया मोनालिसा का डांस
मोनालिसा इतना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, उससे कहीं ज्यादा वो टीवी पर सीरियल में एक्टिव रहती हैं। फिलहाल एक्ट्रेस बेकाबू सीरियल में दिख रही हैं और इसमें एक्ट्रेस निगेटिव किरदार में दिख रही हैं। टीवी शो सुपरनैचुरल हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस नजर- नजर-2 में दिख चुकी हैं, जिसमें उन्होंने एक डायन का रोल प्ले किया था जोकि खुद को जिंदा रखने के लिए आम लोगों की बलि लेती है।