नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। भोजपुरी जगत में मोनालिसा के लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। लेकिन फ़िलहाल अब मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री से दूर हिंदी टीवी जगत में अपनी अदाकारी का जादू चला रही हैं। मोनोलिसा कई सालों से टीवी जगत में एक्टिव हैं और एक से बढ़कर एक कामयाब शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। ऐसे में मोनालिसा को अपनी सालों की मेहनत का इनाम मिला है। एक्ट्रेस ने अपनी इस ख़ुशी की वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तो चलिए जानते हैं क्या है मोनालिसा की ख़ुशी की वजह?
मोनालिसा को मिला अवार्ड:
मोनालिसा ने साल दर साल अपनी कामयाबी का परचम बुलंद किया है। पहले भोजपुरी और अब हिंदी टीवी जगत में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुकी मोनालिसा की देशभर में दीवानगी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर भी मोनालिसा की बेशुमार लोकप्रियता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। मोनालिसा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट रेगुलर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
ऐसे में अब एक्ट्रेस को IIIA यानि इंडियन इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर अवार्ड दिया गया है। एक्ट्रेस को तनीषा मुखर्जी ने ये अवार्ड दिया। इस अवार्ड को लेने मोनालिसा ब्लैक पोल्का ऑफ शॉल्डर ड्रेस में पहुंची थीं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं। बता दें कि ये अवार्ड उन सेलिब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स को दिया जाता है जो ग्लोबल लेवल पर इंडिया को रिप्रेजेंट करते हैं।
मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों शेमारू उमंग टीवी के शो ”शमशान चंपा” में नजर आ रही हैं। इस शो में एक बार फिर से एक्ट्रेस ने डायन का किरदार निभाया है। बता दें कि इससे पहले भी एक्ट्रेस ने स्टार प्लस के शो ”नजर” में डायन का किरदार निभाया था। मोनालिसा को इस शो की वजह से घर-घर में लोकप्रियता मिली थी।