News Room Post

मोनालिसा हो गई हैं परेशान… ना नींद मिल रही है, ना आराम, एक्ट्रेस ने शेयर किया अपना दुःख

Monalisa shared story on Instagram: साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा लोग मोनालिसा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर कर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। ऐसे में अब मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि वो इन दिनों बेहद परेशान हैं, ना अभिनेत्री को चैन मिल रहा है और ना ही आराम...तो आखिर ऐसा क्या हुआ है मोनालिसा को चलिए जानते हैं विस्तार से!!

नई दिल्ली। मोनालिसा भोजपुरी जगत की टॉप हीरोइनों में शुमार हैं। लोगों के बीच एक्ट्रेस की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। हर उम्र के लोग मोनालिसा की एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। साढ़े 5 मिलियन से ज्यादा लोग मोनालिसा को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की हर छोटी-बड़ी बात सोशल मीडिया पर शेयर कर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। ऐसे में अब मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है कि वो इन दिनों बेहद परेशान हैं, ना अभिनेत्री को चैन मिल रहा है और ना ही आराम…तो आखिर ऐसा क्या हुआ है मोनालिसा को चलिए जानते हैं विस्तार से!!

क्यों मोनालिसा हैं परेशान?

दरअसल, मोनालिसा इन दिनों काम से परेशान हैं। एक्ट्रेस का वर्क लाइफ इतना हैक्टिक हो गया है कि उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद अपनी इस मुश्किल का खुलासा किया है। मोनालिसा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि- ”नॉन स्टॉप वर्किंग, नो स्लीप, नो रेस्ट, स्ट्रेट टू माय शूट” इसके साथ एक्ट्रेस ने हमेशा हंसने की सलाह देते हुए हैशटैग एक्टर्स लाइफ लिखा।

अब बात तो सही है भई… एक्टर्स की जिन्दगी में कुछ भी चल रहा हो दिमाग में कितनी भी उलझने क्यों न हो, चाहे रात भर के जगे हो या दिन भर के भूखे, आपको कैमरे के सामने तो हमेशा हंसते रहना पड़ेगा। हमेशा अपने किरदार में रहना होगा क्योंकि द शो मस्ट जो ऑन… लेकिन मोनालिसा के स्टोरी शेयर करते ही उनके फैंस अभिनेत्री की सेहत को लेकर जरूर दुखी हो गए हैं और हो भी क्यों न, आराम करना भी तो जरुरी है।

अब देखिये बीते दिन मोनालिसा कहां कानपुर थीं बीजेपी प्रत्याशी के चुनवा प्रचार के लिए और कानपुर से लौटते ही अभिनेत्री सीधा पहुंच गई सेट पर शूटिंग के लिए। ऐसे में न उनको आराम करने का टाइम मिला न सोने का और अब मोनालिसा का ये दुःख इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी के माध्यम से बाहर आ गया है।

Exit mobile version