News Room Post

Monalisa: सेट पर मोनालिसा के साथ हो रहा गलत, एक्ट्रेस ने बताया फेंकी जा रही छिपकलियां

BTS video of Monalisa's TV serial Mata Ki Mahima: बता दें कि सीरियल माता की महिमा में मोनालिसा निगेटिव किरदार निभा रही हैं, जो खुद को माता रानी से ऊपर मानती है और गरीबों से खुद की पूजा करने के लिए कहती हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने टीवी पर ही अपनी अलग पहचान बना ली है। एक्ट्रेस स्टार प्लस से लेकर दंगल तक पर अपने शोज कर रही हैं।  फिलहाल एक्ट्रेस एक नए शो में दिख रही है, जिसका नाम है माता की महिमा।ये सीरियल आपको नजारा टीवी पर देखने को मिल जाएगा। सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है लेकिन सीरियल के सेट पर एक्ट्रेस के साथ गलत किया जा रहा है और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी है।तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस को क्यों और कैसे परेशान किया जा रहा है।

सेट पर मोनालिसा ने पकड़ी छिपकली

मोनालिसा ने अपने इंस्टा पर शूट की बीटीएस वीडियो शेयर की है, जिसमें वो अपने सीरियल के सेट पर दिख रही हैं। एक वीडियो में बता रही हैं कि सेट पर उनके ऊपर छिपकली फेंकी जा रही है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। एक्ट्रेस ने खुद हाथ में छिपकली को पकड़ा है लेकिन डरने वाली बात  नहीं हैं, ये छिपकली नकली है…। वीडियो को शेयर कर मोनालिसा ने लिखा- छिपकली से डर नहीं लगता साहब, कॉकरोच से लगता है,,,अगर वो यहां होता तो……। एक्ट्रेस ने सेट की पीछे की मस्ती शेयर की है,कि वो कैसे सेट पर सबके साथ मस्ती करती हैं।


निगेटिव रोल में मोनालिसा

बता दें कि सीरियल माता की महिमा में मोनालिसा निगेटिव किरदार निभा रही हैं, जो खुद को माता रानी से ऊपर मानती है और गरीबों से खुद की पूजा करने के लिए कहती हैं। एक्ट्रेस का कैरेक्टर इंद्राणी काफी स्ट्रांग है, जो गरीबों पर अत्याचार करती है। वहीं कहानी में एक बच्ची भी है, जो माता रानी की भक्त है और वहीं इंद्राणी का घमंड चूर-चूर करने वाली है। शो नजारा टीवी पर शुरू हो चुका है और अगर आपने नहीं देखा है, देख सकते हैं।

Exit mobile version