News Room Post

इंडिया की जीत के लिए मोनालिसा के पति विक्रांत ने किया था ये खास काम, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर किया खुलासा

Monalisa shared an emotional video over historic win of team India: इंडियन क्रिकेट टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत को हर हिंदुस्तानी ने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कई सेलिब्रिटीज ने भी इंडिया की जीत पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस फेहरिश्त में अब एक और नाम मोनालिसा का भी जुड़ गया है।

नई दिल्ली। 29 जून 2024 की रात हर भारतीय के लिए एक ऐतिहासिक रात थी। आधी रात जहां देश में दीवाली मनाई गई क्योंकि इंडियन क्रिकेट टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत को हर हिंदुस्तानी ने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कई सेलिब्रिटीज ने भी इंडिया की जीत पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस फेहरिश्त में अब एक और नाम मोनालिसा का भी जुड़ गया है। मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियोज शेयर कर अपनी ख़ुशी प्रकट की है।

मोनालिसा ने शेयर की वीडियो:

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है। इसी के साथ मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जीत के बाद हुए जश्न की टीम इंडिया की कई वीडियोज शेयर की हैं।

मोनालिसा ने हार्दिक पांड्या की भी वीडियो शेयर की है। जहां हार्दिक जीत के बाद आंखों में आंसू लिए जीत की ख़ुशी का बयां करते दिख रहे हैं।

मोनालिसा ने जीत से पहले की अपने पति विक्रांत की भी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में विक्रांत भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ”आखिरी के दो ओवर विक्रांत के ऐसे थे कि बस प्रार्थना, प्रार्थना और इसी बीच मैंने उसकी ये तस्वीर ले ली, इसके बारे में उसे पता भी नहीं चला।”

मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फ़िलहाल इशारा टीवी के मायथोलॉजिकल शो ”माता की महिमा” में नजर आ रही हैं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस के लाखों चाहने वाले हैं जो उनकी एक झलक को बेताब रहते हैं। इंस्टाग्राम पर मोनालिसा को 5.8 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Exit mobile version