News Room Post

Jawan Box Office: रिलीज से पहले ताबड़तोड़ बिक गई ‘जवान’ की 7 लाख से ज्यादा टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने किया पहले दिन इतनी कमाई का दावा, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली। शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। ‘जवान’ में किंग खान के ऑपोज़िट नयनतारा नजर आएंगी। वहीं फिल्म में विजय सेतुपति, एजाज खान, सान्या मल्होत्रा और रिद्धि डोगरा जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। फिल्म को साउथ इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तले बनाई गई है। ‘जवान’ की रिलीज में अब महज 2 दिन बाकी हैं। ऐसे में मेकर्स ने शनिवार से सिनेमाघरों की खिड़कियां खोल दी हैं। एडवांस बुकिंग में शाहरुख़ खान की ये फिल्म आग लगा रही है। जन्माष्टमी के मौके पर रिलीज हो रही शाहरुख खान की ‘जवान’ की ताबड़तोड़ टिकटें खरीदी जा रही हैं। ऐसे में अब लोगों के जेहन में एक सवाल जो सबसे ज्यादा है वो ये कि क्या शाहरुख खान ‘गदर 2’ और खुद की ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। तो चलिए बताते हैं ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा…

शाहरुख़ खान की फिल्म जवान ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है और ये सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग में 22 करोड़ की कमाई कर डाली है। टिकट की बिक्री में देश की राजधानी यानि दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र सबसे आगे है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जब से खुली है इसके टिकट हाथों हाथ बिक रहे हैं। मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक ‘जवान’ ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर करीब साढ़े सात लाख टिकटें बेच ली हैं।

किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग में टिकट बिक्री का ये आंकड़ा एक नया रिकॉर्ड है। बता दें कि इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म बाहुबली के हिंदी संस्करण में बिकी थी। वहीं फिल्म ‘जवान’ ने सिर्फ हिंदी वर्जन में करीब पौने सात लाख टिकटें बेच ली हैं और बाहुबली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।


किसी शहर में प्रेस शो नहीं होगा

7 सितंबर को रिलीज होने वाली शाहरुख़ खान की ‘जवान’ का अभी तक कोई प्रिव्यू शो नहीं हुआ है और मिल रही जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रेस शो भी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद या चेन्नई में नहीं होने जा रहा। शाहरुख खान की टीम ने फिल्म की रिलीज से पहले एक्टर का उनके फैंस के साथ एक मीटअप इवेंट भी प्लान किया था लेकिन फ़िलहाल वो भी होता नहीं दिख रहा है। शाहरुख़ फिल्म को लेकर हुए सिर्फ दो इवेंट चेन्नई और दुबई में अब तक नजर आए हैं। फिल्म को लेकर मुंबई में अभी तक एक भी इवेंट नहीं किया गया है।

पहले दिन 80 करोड़ कमाने का दावा

मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म जवान के हिंदी वर्जन की टिकटों की कुल संख्या 6,75,735 है। तमिल में फिल्म के 28,945, और तेलगु वर्जन में फिल्म के अब तक 24,010 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म ‘जवान’ आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है और रिलीज के पहले दिन के आईमैक्स के तकरीबन सारे टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की मंगलवार सुबह तक की संख्या 13,268 है। फिल्म ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में अब तक 21.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं कि शाहरुख खान की ‘जवान’ अपने ओपनिंग डे पर 60 से 70 करोड़ रूपये कमा सकती है। मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने भी ‘जवान’ के पहले दिन हिंदी वर्जन में 55 करोड़ की कमाई करने का दावा किया है और इस फिल्म को सुनामी करार दिया है। वहीं कुछ ट्रेड एनालिस्ट तो ‘जवान’ के 80 करोड़ तक की ओपनिंग करने का दावा कर रहे हैं।

Exit mobile version