नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर बहुत कुछ वायरल हो जाता है,भले ही उन चीजों का कोई मतलब न हो। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा भोजपुरी सॉन्ग वायरल होते हैं और इन दिनों अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का गाना गरम मसाला बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। इस गाने पर फनी मीम बन रहे हैं और लोग गाने को लेकर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। ये गाना यूट्यूब पर ही हिट साबित हो गया है। अब इस गाने में ऐसा क्या है,जो लोग इस गाने के इतने मजे ले रहे हैं..चलिए आपको बताते हैं।
लिरिक्स ने जीता फैंस का दिल
गरम मसाला गाने को अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज ने गाया है और गाने पर मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। ये गाना इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्योंकि इस गाने के लिरिक्स काफी अजीबोगरीब है। यहां मिक्सी और गरम मासेल को लेकर बात की है,लेकिन एक्शन कुछ और ही कह रहे हैं। यूजर्स भी गाने को दूसरी तरफ से ले रहे हैं और गाने के लिरिक्स सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। यूजर्स इस गाने को अश्लील बता रहे हैं जबकि कुछ को गाने के लिरिक्स उमदा लग रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।
यूजर्स ले रहे लिरिक्स के मजे
एक यूजर ने लिखा- कुछ भी कह लो भाई लोग भोजपुरी गाना का बात ही अलग है मजा आ जाता हैं सुन कर मेरे बात से कितने लोग सहमत है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- यहाँ मिक्सी और गरम मसाला से कोई लेना देना नहीं है।एक अन्य ने लिखा- देख रहे हो विनोद कवि क्या कहना चाहता है …दोनों के मिक्सी है काला काला और ये बात मिक्सी के लिए नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- भोजपुरी बालों ने मिक्सी मशीन को भी नहीं छोड़ा… हे भगवान…जियो हो मिक्सी।