News Room Post

Anupama 31 March 2023: अनुपमा के लिए कठोर फैसला लेगी मां कांताबेन, अनुज के ठुकरा देने के बाद उठाएगी बड़ा कदम

ANUPAMA-KANTA

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज को देखकर माया का प्यार जाग जाता है। वो सोचती है कि बेटी के प्यार के आगे 26 साल का प्यार कम पड़ गया। वो कहती है कि किस्मत खुद तुम्हें मेरे पास लेकर आई है और अब मैं तुम्हें जाने नहीं दूंगी। उधर अनुपमा की मां शाह हाउस आकर सबको खरा-खरा सुनाती है। वो कहती है कि अनुपमा का घर बर्बाद करने में आप सबका हाथ है।

नई जिंदगी की शुरुआत करेगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा का भाई अनुपमा के लिए खिचड़ी बनाता है और उसे खिलाने की कोशिश करता है। वो कहता है कि दिल पहले भी टूटा है और मुश्किलें  पहले भी आई हैं लेकिन अनुपमा ने कभी हिम्मत नहीं हारी,तो अब क्यों,। अनुपमा किसी बात का कोई जवाब नहीं देती है। वो अनुपमा को खिचड़ी खिलाने की कोशिश करता है लेकिन अनुपमा नहीं खाती है। तभी कांताबेन आकर अनुपमा को खिचड़ी खिलाती है और अनुपमा को संभालने की कोशिश करते हैं। कांताबेन कहती है कि अब अपनी बेटी को मैं ज्यादा सहने नहीं दूंगी। वो दुनिया के सामने चमकेगी और सब लोग देखते रह जाएंगे। उधर छोटी अनुज से पूछती है कि मम्मी का फोन बंद आ रहा है और आपको देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ झगड़ा हुआ है। अनुज कहता है कि ऐसा कुछ नहीं है। माया भी छोटी से कहती है कि आज नवरात्रि है तो मम्मी बिजी हैं, इसलिए नहीं आ पाई। छोटी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं है।

अनुपमा के लिए मां लेगी कठोर फैसला

माया अनुज को रोकने की कोशिश करती है लेकिन अनुज कहता है कि वो अपने दोस्त के यहां रुकेगा। अनुज जैसे ही जाने लगता है तो बेहोश होकर गिर जाता है। माया को एक और मौका मिल जाता है, अनुज के करीब जाने का। दूसरी तरफ कांताबेन अनुपमा को नई शुरुआत करने के लिए प्रेरित करती हैं। वो अनुपमा को काम में मन लगाने के लिए कहती हैं।

Exit mobile version