News Room Post

Tunisha Sharma Death Case: एक्टर तुनिशा ने मौत से पहले मां को भेजा था ये मैसेज, वनिता बोलीं- शीजान के घरवालों पर मेरी बेटी ने लुटाई रकम

एक्टर तुनिशा शर्मा के सुसाइड से बॉलीवुड सन्न रह गया था। तुनिशा की मां वनिता ने इस मामले में अपनी बेटी के को-स्टार शीजान खान पर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में शीजान के परिवार के लोगों ने मीडिया से बात कर तुनिशा की मां पर ही पलटवार किया था। शीजान के घरवालों का आरोप था कि वनिता अपनी बेटी तुनिशा शर्मा से अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं।

tunisha sharma 1

मुंबई। एक्टर तुनिशा शर्मा के सुसाइड से बॉलीवुड सन्न रह गया था। तुनिशा की मां वनिता ने इस मामले में अपनी बेटी के को-स्टार शीजान खान पर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में शीजान के परिवार के लोगों ने मीडिया से बात कर तुनिशा की मां पर ही पलटवार किया था। शीजान के घरवालों का आरोप था कि वनिता अपनी बेटी तुनिशा शर्मा से अच्छा व्यवहार नहीं करती थीं। वो तुनिशा को सिर्फ कंट्रोल करती थीं। शीजान के घरवालों के इस आरोप का अब तुनिशा की मां ने जवाब दिया है। उन्होंने सिर्फ जवाब ही नहीं दिया, शीजान और उसके परिवार पर और गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

वनिता शर्मा ने तुनिशा को कंट्रोल करने के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने बताया कि तुनिशा उनको खूब चाहती थी। मां और बेटी के बीच बॉन्डिंग थी। टीवी चैनल ‘आजतक’ से बातचीत में वनिता शर्मा ने तुनिशा का एक वॉयस मैसेज भी सुनाया है। ये मैसेज 21 दिसंबर 2022 का है। यानी तुनिशा की मौत के तीन दिन पहले का। तुनिशा ने मैसेज तब किया था, जब वनिता ने उनके पेट डॉग को गोद में लेकर फोटो खिंचाई थी और उसे बेटी को भेजा था। तुनिशा ने अपने इस वॉयस मैसेज में कहा था कि मम्मा मैं आपको बता नहीं सकती। मैं आपसे कितनी ज्यादा मोहब्बत करती हूं। मैं बहुत प्यार करती हूं आपसे जानू। मैं जल्दी घर आऊंगी फिर आपके साथ सोऊंगी।

वनिता ने शीजान और उसके परिवार पर फिर आरोपों की बौछार की। उन्होंने बताया कि तुनिशा ने शीजान के परिवार पर 3 लाख रुपए खर्च किए थे। वनिता के मुताबिक उनकी बेटी उर्दू सीख रही थी। घर पर भी हिजाब लाई थी। पूछने पर बताया था कि वो शीजान से शादी करने वाली है। शीजान ने उससे शादी का वादा किया है। ब्रेकअप के बाद वो शीजान के गर्लफ्रेंड का चैट पढ़कर परेशान हो गई थी। वनिता ने ये आरोप भी लगाया कि शीजान के ड्रग्स के पैसे भी तुनिशा देती थी। वनिता के इन आरोपों और तुनिशा के वॉयस मैसेज के बाद अब इस मामले के नया मोड़ लेने के आसार दिख रहे हैं।

Exit mobile version