नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के जीवन में एक बार फिर से उथल-पुथल मच गई है। आपको याद हो तो सालों पहले हेमा मालिनी पर होम-ब्रेकर होने का इल्जाम लगा था। जब साल 1980 में एक्ट्रेस ने धर्म बदल कर उस जमाने के सुपरस्टार धर्मेन्द्र से शादी की थी। दोनों को धर्म बदलकर इसलिए शादी करनी पड़ी क्योंकि धर्मेन्द्र पहले से ही प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे और कपल के चार बच्चे भी थे। यही कारण था कि हेमा मालिनी पर एक जमाने में घर तोड़ने के आरोप लगते रहा करते थे। इतना ही नहीं एक्ट्रेस के धर्मेन्द्र कि पहली बीवी से चारों बच्चे सनी, बॉबी, अजेता और विजेता से कभी अच्छे संबंध नहीं रहे। सनी और बॉबी ने तो हेमा की दोनों बेटियों ईशा और आहाना को सालों तक अपनी बहनों का दर्ज नहीं दिया। अब हेमा कि जिंदगी में सालों बाद फिर ऐसा भूचाल आया है जिसने पूरा पासा पलट कर रख दिया है। तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा विस्तार में…
कहते हैं मां-बाप का बोया बच्चों को ही काटना पड़ता है अब फिलहाल एक्ट्रेस हेम मालिनी के साथ भी कुछ ऐसा होता ही नजर आ रहा है जहां हेमा कि जिंदगी का पासा अब पूरी तरह पलट चुका है जी हां, एक वो समय था जब हेमा मालिनी पर होम ब्रेकर होने के, सनी और बॉबी की मां का घर तोड़ने के इल्जाम लगते थे और आज वो दिन आ गया है जब हेमा मालिनी कि खुद कि बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल का घर टूटने की कगार पर पहुंच गया है
जी हां, खबरों के अनुसार एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) अपने पति भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) से अलग हो गई हैं। दरअसल, बॉलीवुड लाइफ और बॉलीवुड शादी डॉटकॉम में छपी एक खबर के मुताबिक, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने रेडिट पर एक पोस्ट शेयर कर उसमें संकेत दिया कि, ईशा और भरत एक-दूसरे से अलग हो गए हैं इसीलिए वो अब पब्लिकली एक साथ नजर नहीं आते। इतना ही नहीं इस पोस्ट में एक यूजर ने ये भी दावा किया कि भरत अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं।
यूजर ने अपनी पोस्ट में ये भी दावा किया गया कि, उन्होंने ईशा के पति भरत को न्यू ईयर के दिन बेंगलुरु की एक पार्टी में देखा था। इस पार्टी में भरत कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थे। साथ ही ये भी बताया कि भरत की ये गर्लफ्रेंड बेंगलुरु में रहती हैं। हालांकि अभी तक इन खबरों पर देओल फैमिली में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है।
2012 में ईशा ने की थी भरत से शादी
बता दें कि ईशा देओल ने 29 जून 2012 को भरत से शादी की थी। दोनों की शादी बेहद सादगी के साथ इस्कॉन मंदिर में की गई थी। शादी के पांच साल बाद ये कपल बेटी राध्या के पेरेंट्स बने और फिर साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया तख्तानी को जन्म दिया था। अक्सर ये स्टार कपल एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करता हुआ नजर आता है। हालांकि इस बार गौर करने वाली बात ये है कि ईशा देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन से भरत गायब दिखे थे। वहीं हेमा मालिनी के जन्मदिन पर भी भरत नजर नहीं आए।