नई दिल्ली। आजकल फीफा वर्ल्डकप (Fifa World Cup) चल रहा है। नए नए इतिहास लिखे और रचे जा रहे हैं। कहीं रोनाल्डो का जादू दिख रहा है तो कहीं स्पेन विश्वकप में बड़ी जीत हासिल कर रहा है। हमेशा की तरह विश्वकप अपने रोमांचक मोड़ पर है। लगातार फीफा विश्वकप दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है और दर्शक टेलीविजन पर उसे देखने में व्यस्त हैं। जहां आप फीफा विश्वकप में देखने में व्यस्त हैं तो चलिए आपसे फुटबॉल पर आधारित कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में साझा करते हैं जिनमें भी उतना ही मज़ा है जितना फुटबॉल मैच में। यहां हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जो फुटबॉल मैच पर आधारित हैं। फीफा विश्वकप से समय मिले और आप कोई फुटबॉल मैच पर आधारित फिल्म देखना चाहें तो इन फिल्मों को अपना वक़्त देकर देखिए। मज़ा आएगा।
Bend It Like Beckham (2002)
इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म को भारतीय फ़िल्मकार गुरिंदर चड्ढा ने बनाया है। अंग्रेजी कलाकारों के साथ इस फिल्म में आपको हिंदी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर देखने को मिलते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म को बेहतरीन रिव्यू मिले थे। क्रिटिक ने फिल्म को प्रेरक कहानी बताया था। इसके अलावा फिल्म सामाजिक मुद्दों पर भी बात करती है। ये एक टैलेंटेड लड़की की कहानी है जो अपने माता -पिता की इच्छा के बावजूद फुटबॉल खेलना चाहती है।
Goal (2005)
अगर आप एक थ्रिलिंग फिल्म देखना चाहते हैं तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं क्योंकि इस फिल्म को काफी स्मार्टनेस से बनाया गया है। एक मेक्सिकन कुक की कहानी है जो एक सफल फुटबॉल खिलाडी बनना चाहता है। लेकिन उसके पिता की वो अपने सपने को भूल जाता है। लेकिन अंत में वो अपने सपने को भी पूरा करता है। डैनी केनन ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस इमोशनल जर्नी को आप यूट्यूब पर फ्री में या फिर नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Fever Pitch (1997)
जो लोग फुटबॉल मैच के दीवाने हैं और कोई भी मैच देखना नहीं भूलते हैं। उनके लिए ये परफेक्ट फिल्म है। जिसे आप देख सकते हैं। इसमें ड्रामा भी है, हंसी भी है और रोमांस भी है। इसे भी आप फ्री में यूट्यूब पर देख सकते हैं।
Shaolin Soccer (2001)
इस फिल्म को देखने के बाद आप इस मूवी के फैन हो जाएंगे। जिस तरह से फिल्म में फुटबॉल मैच को दिखाया है और फुटबॉल के साथ देखते हुए दिखाया है ऐसा आपने किसी दूसरी फिल्म में नहीं देखा होगा। एंटरटेनमेंट और कॉमेडी से भरी ये फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं।
The Miracle of bern (2003)
इमोशनल और प्रेरक कहानी अगर अब तक आपने नहीं देखी है तो आपको जरूर देखना चाहिए। इस फिल्म की सिनेमेटिक स्टाइल और कहानी दोनों आपका दिल जीत लेगी। जर्मन फुटबॉल टीम पर आधारित प्रेरक कहानी को आपको जरूर देखना चाहिए। इसे आप डिज़्नी प्लस और यूट्यूब पर देख सकते हैं।
The Keeper (2018)
ये एक ऐसी रियाल घटना पर आधारित कहानी है जिसे देखने के बाद आपको जरूर गूसबम्प्स आएंगे। कहानी एक जर्मन प्रिज़नर ऑफ़ वॉर और इंग्लिस लड़की के बीच की है। फिल्म, जीवन की कठिन सच्चाई से भी रूबरू कराती है। नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते हैं।
Pele : The Birth Of the Legend (2016)
अगर आपको एक ऐसी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म देखना है जहां सड़क पर खेलने वाले लड़के अपनी ट्रिक से बड़े टूर्नामेंट तक पहुंच जाते हैं फिर आपको ये फिल्म देखनी चाहिए। इसमें जिस तरह से फुटबॉल मैच को दिखाया गया है वो कमाल का है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये कुछ फिल्में हैं जो आपको फीफा विश्वकप 2022 का लुत्फ़ उठाते हुए जरूर देखना चाहिए। इन फिल्मों में आपको जबरदस्त फुटबॉल मैच भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इमोशन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। इन फिल्मों को आप अपनी पसंदीदा लिस्ट में भी शामिल कर सकते हैं।