नई दिल्ली। मुकेश भट्ट एक भारतीय फिल्म निर्माता और अभिनेता हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण किया है। वह महेश भट्ट के छोटे भाई हैं, और 1986 में स्थापित प्रोडक्शन कंपनी विशेष फिल्म्स के सह-मालिक भी हैं। वह पूजा भट्ट, राहुल भट्ट, शाहीन भट्ट, इमरान हाशमी और आलिया भट्ट के चाचा हैं। मुकेश भट्ट का भी आज एक अच्छा खासा नाम है। इन्होंने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। मुकेश भट्ट आज अपना 71वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। इनका जन्म 05 जून 1952 को मुम्बई में हुआ था। मुकेश भट्ट ने अपनी फिल्मों के साथ कुछ ऐसे सितारे हैं जिनको रातों रात स्टार बना दिया। तो चलिए डायरेक्टर के 71वें जन्मदिन पर जानते हैं कि इन्होंने किन सितारों की किस्मत चमका दी-
इमरान हाशमी-
बॉलीवुड में अपनी बेहतरीन एक्टिंग और किसिंग सीन के लिए इमरान हाशमी को जाना जाता है। इन्होंने वैसे तो बहुत सी बेहतरीन फिल्में की है। आज हिंदी सिनेमा में इमरान हाशमी का एक अलग ही नाम है। इमरान हाशमी ने भले ही अपनी मेहनत और लगन की वजह से इस मुकाम को हासिल किया है लेकिन इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता है कि इनको ब्रेक महेश भट्ट ने ही दिया था। मुकेश भट्ट इमरान हाशमी के मामा है। इमरान ने साल 2003 में ‘फुटपाथ’ फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
कंगना रणौत-
भले ही आज कंगना का बॉलीवुड से पंगा चल रहा हो। एक्ट्रेस कंगना अक्सर बॉलीवुड पर निशाना साधना नहीं छोड़ती है लेकिन इस सच से भी नकारा नहीं जा सकता है कि कंगना को इंडस्ट्री में लाने के लिए मुकेश भट्ट का बहुत बड़ा हाथ है। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘गैंगस्टर’ से इंडस्ट्री में कदम रखा और इस फिल्म में ब्रेक मुकेश भट्ट ने ही कंगना को दिया था।
ईशा गुप्ता-
ईशा गुप्ता बॉलीवुड की शानदार और हॉट अभिनेत्रियों में से एक है। ईशा ने फिल्म जन्नत 2 से इंडस्ट्री में कदम रखा है। इस फिल्म के बाद ईशा का एक नाम हो गया है। ईशा को भी मुकेश भट्ट ने ही ब्रेक दिया था।