नई दिल्ली। बॉलीवुड के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा अपनी मां के जाने के बाद से काफी दुखी हैं। उनकी मां का 14 अप्रैल को अंतिम संस्कार किया गया। मुकेश छाबड़ा की मां के निधन से पूरा बॉलीवुड शोक में था। मुकेश छाबड़ा की मां के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई लोगों ने शिरकत ली थी। अपनी मां के जाने के बाद से कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा पूरी तरह से टूट गए हैं और अब उनको याद करते हुए उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया हैं, जिसको पढ़कर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।
मुकेश छाबड़ा ने इमोशनल पोस्ट किया साझा
मुकेश छाबड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीर के साथ एक पोस्ट साझा किया हैं जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘अलविदा माँ.. हमेशा के लिए हमें छोड़कर जाने से पहले मेरी माँ ने मुझसे जो आखिरी शब्द कहे थे, वो थे ‘आई लव यू’। मेरे लिए भी शायद यही उनके पहले शब्द थे। आज सुबह मैं उसकी तलाश में उठा जब तक कि मुझे चीजों की वास्तविकता का एहसास नहीं हुआ। मैं कामना करता हूँ कि आप अभी भी यहाँ होती माँ, मैं आशा करता हूँ कि आप जहाँ भी हैं, सबसे अच्छा जीवन जी रही हैं, खुश, सुरक्षित, संतुष्ट हैं और सबसे प्यारी चीजें खा रही हैं जो आपको बहुत पसंद हैं।’
मुकेश छाबड़ा ने आगे लिखा ‘आप हमेशा मेरे जीवन में मुख्य और एकमात्र महिला रही हैं। और तुमने मुझे यहाँ अकेला छोड़ दिया है अब तुम्हारी उपस्थिति के बिना। मुझे पता है कि आप वास्तव में लड़ रहे थे। और हमारे लिए बेहतर होने की कोशिश कर रहे थे। आपने हमेशा जो कुछ भी किया वह हमारे लिए था। मुंबई शहर, हमारा घर और मेरा जीवन आपके बिना पहले जैसा नहीं रहेगा। और मैं वास्तव में आपसे यह कहना चाहता हूं कि कुछ गलती हुई हो तो मुझे माफ कर देना माँ और हाँ मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ। मुस्कुराते रहो’..
सेलीबेट्री ने दी प्रतिक्रिया
कास्टिंग छाबड़ा के इस पोस्ट के बाद इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। कृति सेनन ने लिखा वह हमेशा आप पर नज़र रखेगी.. वहीं कपिल शर्मा ने भी कमेंट करते हुए लिखा वह हमेशा तुम्हारे पास हैं भाई.. वहीं प्रीति जिंटा ने भी लिखा किसी के दिल में रहना मरना नहीं है। RIP आंटी…