News Room Post

Mukesh Khanna On Adipurush: “साक्षात होते हनुमान तो पहाड़ फेंक कर मारते..”, आदिपुरुष को लेकर मेकर्स पर भड़के टीवी के शक्तिमान

Mukesh Khanna On Adipurush: इससे पहले रामानंद सागर के राम यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, और लक्ष्मण तक फिल्म पर सवाल उठा चुके हैं। पॉलिटिकल नेता भी फिल्म को मजाक बता रहे हैं। इतना ही नहीं संतो ने भी फिल्म को लेकर कड़ा विरोध जताया है।

mukesh khanna

नई दिल्ली। आदिपुरुष 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था, लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में छा गई। नेपाल में फिल्म को बैन कर दिया गया है। इसके अलावा भारत में भी फिल्म का पुरजोर विरोध हो रहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष भी एक ही सुर में फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं, हालांकि फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर कह चुके हैं कि फिल्म के डायलॉग में बदलाव किया जाएगा लेकिन इससे भी दर्शकों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।अब टीवी के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना ने फिल्म को भयानक बताया है।

 

रामायण का अपमान है फिल्म

मुकेश खन्ना ने मेकर्स पर रामायण का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने हालिया बयान में कहा कि ये सरासर रामायण का अपमान है। ओम राउत और बुद्धिजीवी राइटर मनोज मुंतशिर के साथ क्या  रामायण का ज्ञान नहीं है। दोनों ने मिलकर हमारी रामायण को कलयुग की रामायण में बदल दिया है। अभी तक मैंने इतने बकवाल डायलॉग ने सुने हैं और नहीं देखें हैं। सीधे तौर पर इस फिल्म का हमारी रामायण से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हनुमान जी साक्षात आ जाए तो मेकर्स पर पहाड़ दे मारेंगे।एक्टर ने अपनी वीडियो में मेकर्स और फिल्म को लेकर काफी कुछ कहा है।

इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों में विरोध

इससे पहले रामानंद सागर के राम यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, और लक्ष्मण तक फिल्म पर सवाल उठा चुके हैं। पॉलिटिकल नेता भी फिल्म को मजाक बता रहे हैं। इतना ही नहीं संतो ने भी फिल्म को लेकर कड़ा विरोध जताया है।


सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा- क्रिएटिविटी के नाम पर संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जबकि संत महाराज चक्रपाणि फिल्म को फिल्म को बेकार और हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कहा है।

Exit mobile version