News Room Post

Kapil Sharma को मुंबई क्राइम ब्रांच ने भेजा समन, इस मामले में होगी पूछताछ

मुंबई। टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का विवादों से काफी पुराना नाता है। अब एक और विवाद में उनका नाम सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai crime branch) ने उन्हें समन जारी कर बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। उनसे कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया के डिजाइन चीटिंग मामले में पूछताछ होगी। जिसके लिए वो आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश हो सकते है।

कपिल शर्मा ने मशहूर कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद पिछले साल 28 दिसंबर को मुंबई पुलिस ने दिलीप छाबड़िया को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 420, 465, 467,471,120 (बी) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसी केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने कपिल शर्मा को समन भेजा है और उनसे पूछताछ होगी।

दरअसल, कपिल शर्मा ने कुछ समय पहले कार डिजाइनर दिलीप छाबरिया कस खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद अब उन्हें इस मामले में गुरुवार को गवाह के रूप में स्टेटमेंट दर्ज करने को बुलाया गया है।

दिलीप छाबड़िया की बात करें तो वो देश को मशहूर कार डिजाइनरों में से एक हैं। उन्होंने कई बड़े कलाकारों की कारें डिजाइन की है। जिसमें बिग बी और किंग खान की कारें भी शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई कलाकारों की शानदार वैनिटी वैन भी डिजाइन की है, जिनमें कपिल शर्मा की वैनिटी भी शामिल है।

Exit mobile version