News Room Post

जावेद अख्तर मानहानि मामले में Kangana Ranaut को मुंबई पुलिस ने भेजा समन, यहां पढ़ें पूरा मामला

javed kangana

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने एक बार फिर समन भेजा है। इस बार उन्हें जाने माने लेखक-गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) मानहानि मामले में तलब किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कंगना को शुक्रवार यानी 22 जनवरी को जुहू पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ऐसे में ये कहना गलत नही है कि अब उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

दरअसल, जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ दिसंबर 2020 में अंधेरी कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था। उन्होंने कंगना पर आरोप लगाया था कि उन्‍होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जावेद अख्तर की इमेज को चोट पहुंचाने वाली बातें कही थीं। कोर्ट में जावेद अख्तर की तरफ से कंगना के बोले गए उस हिस्से की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई जिसमें वह राइटर के बारे में बोल रही थीं।

उन्होंने शिकायत में कहा था कि कंगना ने झूठा दावा किया कि अख्तर ने ऋतिक रोशन से उनके कथित संबंध को लेकर चुप रहने की धमकी दी थी। साथ ही शिकायत में कहा गया है कि इससे अख्तर की सार्वजनिक छवि को नुकसान पहुंचा है। अदालत ने 17 जनवरी को पुलिस को इस मामले में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए एक फरवरी तक का समय दिया था।

इससे पहले देशद्रोह का मामला हुआ था दर्ज

आपको बता दें कि इससे पहले कंगना के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। हालांकि कंगना को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी से मिली अंतरिम राहत की अवधि को 25 जनवरी तक बढ़ा दिया था। कोर्ट ने उनके खिलाफ पुलिस कारवाई और गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। इतना ही नहीं कोर्ट ने मुंबई पुलिस से ये भी कहा है कि 25 जनवरी तक कंगना को बुलाकर फिर से पूछताछ करने की जरुरत नहीं है।

Exit mobile version