News Room Post

Anurag Kashyap VS Payal Ghosh: पायल घोष मामले में मुंबई पुलिस कल करेगी अनुराग कश्यप से पूछताछ

नई दिल्ली। एक्‍ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) की ओर से लगाए गए यौन उत्‍पीड़न के मामले में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि मुंबई पुलिस ने अनुराग कश्यप को समन जारी कर उन्हें गुरुवार को मामले में पूछताछ के लिए सुबह 11 बजे वर्सोवा पुलिस थाने में उपस्थित बुलाया है। गौरतलब है कि अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में रेप का मामला दर्ज कराया है। हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस ने अनुराग को अरेस्ट नहीं किया है। इसको लेकर पायल घोष की मांग है कि अनुराग कश्यप को जल्द अरेस्ट किया जाए। बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का मामला दर्ज कराने के बाद एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियरी से मुलाकात की थी।

इस मुलाकात में पायल घोष ने खुद की जान को खतरा बताया था और राज्यपाल से वाई कैटेगरी की सुरक्षा की मांग की। एक्ट्रेस के साथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद रहे।

पायल घोष ने इस दौरान कहा था, ‘उनके सामने हमने अपनी बात रखी है और उनके रिकॉर्ड के लिए कंप्लेंट पेपर भी उनको दिया है। हमने उनसे Y सिक्योरिटी की मांग की है और उन्होंने बहुत अच्छे से हमारे साथ कॉपरेट किया। हमें अच्छा रिस्पॉन्स उनसे मिला है।’ पायल घोष के वकील नितिन सातपुते ने बताया कि आईपीसी की धारा 376, 354, 341, 342 के 342 के तहत रेप, गलत हरकत करने और महिला के साथ अमर्यादित आचरण करने के मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर, अनुराग कश्यप ने पायल घोष द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

Exit mobile version