News Room Post

Salman Khan: सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की तलाश तेज, घटना के बाद इस तरह फरार हुए आरोपी

salman khan

मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच तलाश रही है। दोनों आरोपियों ने रविवार तड़के सलमान खान के घर के बाहर कई राउंड फायरिंग की थी। सलमान खान मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी।

मुंबई पुलिस ने रविवार को ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वालों की जोरशोर से तलाश शुरू की थी। सलमान खान के घर से करीब 1 किलोमीटर दूर फायरिंग करने वाले बदमाशों की बाइक मिली थी। पुलिस के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के दोनों आरोपी बांद्रा रेलवे स्टेशन गए और वहां से सुबह 5 बजकर 8 मिनट पर बोरीवली जाने वाली ट्रेन पकड़ी। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के आरोपी सांताक्रूज स्टेशन पर उतरे थे। वहां से उन्होंने ऑटो पकड़ा और चले गए। एबीपी न्यूज के मुताबिक मुंबई पुलिस ने संबंधित ऑटो के ड्राइवर से पूछताछ की है। इस बीच, पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि फायरिंग का एक आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम से हो सकता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम का आरोपी हरियाणा में हत्या और डकैती की तमाम वारदात में शामिल रहा है। उसे पुलिस कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्या में भी तलाश रही है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग कराने का शक है।

सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। उसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग को ट्रेलर बताया। सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। मार्च 2023 में भी सलमान खान को धमकी मिली थी। तब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और एक अन्य पर साजिश करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया था। सलमान खान को 2022 में भी धमकी वाली चिट्ठी भेजी गई थी। सलमान खान को सरकार ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है।

Exit mobile version