News Room Post

Mumbai Raid: आर्यन खान को नहीं मिली राहत, 7 अक्टूबर तक NCB कस्टडी में रहेंगे, होगी आगे की पूछताछ

Aryan Khan

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान (Aryan Khan) को मुंबई में हो रही क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया गया। सोमवार को उनकी किला कोर्ट में पेशी हुई। जिसमें एनसीबी ने कोर्ट से उनकी कस्टडी मांगी, कोर्ट ने सुनवाई में अपना फैसला सुनाया और आर्यन की कस्टडी 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इसके साथ ही मुनमुन धमेचा और अरबाज खान की भी 7 अक्टूबर तक कस्टडी बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही एनसीबी ने कई बड़े दावे किए हैं। उनका कहना है कि आर्यन के फोन के कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। उनका कहना है कि पूछताछ के लिए रिमांड जरूरी है। आपको बता दें कि उनका केस देश के जानें-मानें वकील सतीश मानशिंदे लड़ रहे हैं।

आर्यन चाहे तो खरीद सकते हैं पूरी शिप- वकील मानशिंदे

आर्यन खान की कोर्ट पेशी में मजिस्ट्रेट, एनसीबी और आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे के बीच लंबी चली। खबरों की मानें तो मानशिंदे ने पूरी ताकत लगा दी थी, जिससे आर्यन की कस्टडी ना बढ़े। दरअसल, मजिस्ट्रेट ने एनसीबी से आर्यन की कस्टडी को लेकर सवाल किया था। इस पर एनसीबी का कहना है कि उन्हें आर्यन खान की कस्टडी की जरूरत इसलिए है, क्योंकि वो पता लगाना चाहते हैं कि उन्हें पार्टी में क्यों बुलाया गया था और वो किन केबिन में रुके थे। तो इसपर सतीश मानशिंदे ने करारा जवाब देते हुए कहा – ‘आर्यन खान को शिप में ड्रग्स बेचने की जरूरत नहीं है। वो शिप में क्यों गए थे इसमें एनसीबी का कोई काम नहीं। आर्यन चाहे तो पूरा शिप खरीद सकते हैं।’

आर्यन के फोन में मिलीं आपत्तिजनक चीजें

आर्यन खान के एनसीबी रिमांड में कहा गया है कि उनके फोन में तस्वीरों के रूप में चौंकाने वाली आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। यही कारण है कि एनसीबी ने उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग की है। उनकी हिरासत एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि आर्यन के फोन से फोटोज चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा करते हैं।

आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते दिखे अधिकारी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है। फोटो में अधिकारी आर्यन का हाथ पकड़कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आर्यन के चेहरे पर उदासी और मायूसी साफ तौर पर देखी जा सकती है।

हो सकती है मन्नत पर छापेमारी

दिल्ली के रहने वाले आरोपियों के घर एनसीबी की छापेमारी चल रही है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि एनसीबी शाहरुख खान के घर पर भी छापा मार सकती है। एनसीबी के सूत्रों की मानें तो गिरफ्तारी की प्रक्रिया के बाद एनडीपीएस कानून में हर आरोपी के घर हाउस सर्च का भी प्रावधान है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि मन्नत में एनसीबी सर्च ऑपरेशन कर सकती है।

Exit mobile version