नई दिल्ली। शादी के बाद भले ही दिग्गज अभिनेत्री मुमताज ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया,लेकिन आज भी लोग अपनी सुपरहिट और सदाबहार फिल्मों से फैंस के दिलों में बसी हैं। एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहती हैं। हाल में मुमताज ने अपने जन्मदिन की प्यारी-प्यारी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ मस्ती करती दिख रही हैं।
31 जुलाई को था जन्मदिन
मुमताज ने 31 जुलाई को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और अब अपने जन्मदिन से जुड़ी वीडियो और फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस के परिवार और करीबी दोस्तों को देखा जा सकता है। वीडियो में एक्ट्रेस केक काटती दिख रही हैं और हर कोई उन्हें बर्थडे विश करता दिख रहा है।
इस मौके पर मुमताज ने शिमरी गाउन ड्रेस पहनी है और बालों में फूलों से सजा क्राउन पहन रखा है। एक वीडियो में मुमताज खुद को ही जन्मदिन पर विश करती और डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति पति मयूर माधवानी, अपने बच्चों के अलावा पोते-पोतियों के साथ भी मस्ती करती दिख रही हैं।
बेटी नताशा माधवानी भी आईं नजर
मुमताज एक वीडियो में बच्चों के साथ मोमबत्तियां फूंकते दिख रही हैं और अपने नाती-पोतों के साथ पोज दे रही हैं। हर कोई मुमताज के हंसते-खिलखिलाते परिवार को देखकर खुश है। वीडियो में एक्ट्रेस की बेटी नताशा माधवानी भी दिख रही हैं, जो अपने बच्चों के साथ हैं। हाल ही में खबरें आईं थी कि नताशा माधवानी का तलाक होने वाला है, नताशा ने एक्टर फरदीन खान से शादी की है और दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों बीते साल से ही अलग रह रहे हैं।