News Room Post

Murder Mubarak OTT Release In Hindi: क्राइम, थ्रिलर सस्पेंस से भरी है ‘मर्डर मुबारक’, इस दिन होने जा रही रिलीज

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है। क्राइम, थ्रिलर और कॉमेडी हर तरह की सीरीज आपको देखने को मिल जाएगी। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्राइम और सस्पेंस से भरी फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ रिलीज होने वाली है, जिसमें करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, सारा अली खान,टिस्का चोपड़ा और पंकज त्रिपाठी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सारा की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन’ 21 मार्च को रिलीज होगी। जबकि  ‘मर्डर मुबारक 15 मार्च को रिलीज होने वाली है। तो चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को आप कहां देख पाएंगे।


कहां होगी रिलीज

‘मर्डर मुबारक’ 15 मार्च को रिलीज होने वाली है और फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे। फिल्म में मल्टीस्टार देखने को मिलेंगे, दो एक मर्डर मिस्ट्री को अंजाम देंगे। इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसमें करिश्मा काफी मिस्टीरियस रोल में दिख रही हैं। इसी फिल्म से एक्ट्रेस अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं, जबकि सारा अली खान ओटीटी पर कई फिल्में कर चुकी हैं।


क्या है फिल्म का प्लॉट

फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक नॉन-ट्रेडिशनल पुलिसवाले का रोल प्ले कर रहे हैं जो एक मर्डर केस की जांच कर रहे हैं। इस मर्डर केस में 7 लोग जांच के घेरे में हैं। अब सात लोगों पर नजर रखने के लिए और एक-एक को जांचने के लिए पंकज अपनी जान लगा देते हैं। विजय वर्मा फिल्म में एक तबाह आशिक का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में आपको भरपूर सस्पेंस देखने को मिलने वाला है और जैसे जैसे सस्पेंस की परते हटाएंगी..वैसे ही नए खतरे देखने को मिलेंगे।


फिल्म में है जादू

फिल्म को डायरेक्ट होमी अदजानिया ने किया है जबकि फिल्म को प्रोड्यूस मैडडॉक फिल्म्स ने किया है। फिल्म को लेकर डायरेक्टर होमी ने कहा कि फिल्म में एक जादू है और शुरू से लेकर आखिर तक आपको जोड़े रखेगा। मर्डर मिस्ट्री में आपको कई तरह के रंग देखने को मिलेंगे।

 

Exit mobile version