News Room Post

Mushtaq Khan And Sunil Pal Kidnapping Case : हास्य अभिनेता मुश्ताक खान और सुनील पाल अपहरण कांड का मुख्य आरोपी लवी पाल मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली। बॉलीवुड की कई फिल्मों अभिनय कर चुके अभिनेता मुश्ताक खान और हास्य कलाकार सुनील पाल के अपहरण कांड के मुख्य आरोपी लवी पाल उर्फ सुशांत चौधरी को यूपी पुलिस ने बिजनौर में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अपहरण कांड के बाद से फरार चल रहे लवी पाल पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बिजनौर कोतवाली पुलिस के साथ रविवार देर रात हुई मुठभेड़ में लवी पाल के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसे बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। लवी पाल गिरोह का सरगना भी है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Uttar Pradesh | On actor Mushtaq Khan&#39;s kidnapping case, SP Bijnor Sanjeev Kumar Bajpai says, &quot;The main accused in the case, Lavi Pal has been arrested in a police operation. He has been admitted to the hospital for treatment of his injuries. A country-made pistol and a… <a href=”https://t.co/Q49i9Y0htA”>pic.twitter.com/Q49i9Y0htA</a></p>&mdash; ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) <a href=”https://twitter.com/ANINewsUP/status/1871076126958944763?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 23, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

एसपी  बिजनौर संजीव कुमार ने बताया कि लवी पाल के पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस तथा मुश्ताक अपहरण केस में वसूले गए 35 हजार रुपए भी बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के समय लवी पाल का एक साथी शिवम भी उसके साथ मौजूद था लेकिन वो मौका पाकर भाग निकला। लवी पाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अपराध के द्वारा जो भी संपत्ति इसने अर्जित की है वो भी जब्त की जाएगी। इस मुठभेड़ में शहर कोतवाल उदय प्रताप बाल-बाल बच गए। लवी पाल की गोली उनके बिलकुल करीब से निकली।

बिजनौर पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली कि लवी पाल अपने एक साथी के साथ मंडावर रोड स्थित जैन फार्म के पास आने वाला है। रात दो बजे के आस पास पुलिस ने वहां पहुंचकर घेराबंदी कर दी। जैसे ही लवी पाल वहां पहुंचा पुलिस ने उसे सरेंडर करने को कहा। तभी लवी पाल ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। गोली शहर कोतवाल को लगते-लगते बची। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की एक गोली लवी पाल के बाएं पैर में लगी जिसके बाद वो घायल हो गया। पुलिस ने लवी को तो गिरफ्तार कर लिया हालांकि मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी फरार हो गया।

Exit mobile version