News Room Post

Must Watch Web Series Of 2022 On OTT: 2022 की ये बेहतरीन वेब सीरीज ओटीटी पर जरूर देखें, IMDb पर मिली है बेस्ट रेटिंग

नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्म और वेब सीरीज का ज़माना है। आजकल लोग ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। सभी को अपनी पसंदीदा शैली के अनुसार फिल्म और वेब सीरीज मिल जाती है। जिसे वो देखते हैं। ऐसे में बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जिनसे कुछ बेहतरीन शो और फिल्में छूट जाती हैं। आजकल की भाग दौड़ भड़ी जिंदगी में बहुत से लोग अच्छी सीरीज देख ही नहीं पाते हैं। जब वो काम से फुर्सत पाते हैं और फिल्म और वेब सीरीज देखने की तलाश करते हैं तब उनके पास देखने के लिए कुछ होता ही नहीं है। ऐसे में हम आपके लिए साल 2022 में रिलीज़ हुई कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जो 2022 की बेस्ट वेब सीरीज के रूप में गिनी जाती हैं और जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए। ऐसे में अब आप मनोरंजन के लिए ये सीरीज देख सकते हैं।

गुल्लक 3 (Gullak 3)

इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। जिसे IMDb पर 9.1 की रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज में आपको मिडिल क्लास परिवार की कहानी देखने को मिलती है। लगभग सभी ने गुल्लक के दोनों सीजन देखे होंगे। जिसने भी दोनों सीजन देखें हैं वो तीसरे सीजन का आनंद भी ले सकते हैं। ये सीरीज को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है आप भी इसे देख सकते हैं। इसमें आपको कुल 5 एपिसोड देखने को मिलेंगे।

झोलाछाप (Jholachhap)

इस सीरीज में आप देखते हैं कैसे आज के समय ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। ऐसे में ये सीरीज मनोरंजन के साथ समाज को संदेश भी देती है। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं जो आपको वूट पर देखने को मिल जाएगी। अगर इस वेब सीरीज की IMDb रेटिंग की बात करें तो 9.1 की रेटिंग मिली है। अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा है तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इसे आप वूट पर फ्री में भी देख सकते हैं।

घर वापसी (Ghar Waapsi)

अगर आपने 5 एपिसोड की सीरीज घर वापसी को अब तक नहीं देखा है तो अब आपको ये जरूर देखनी चाहिए। इस सीरीज को ने बहुत प्यार किया है। इस साल हर किसी की पसंदीदा सीरीज में से एक सीरीज रही है। इस सीरीज में जिस इमोशनल तरीके से ऑडियंस को जोड़ा गया है वो कमाल है। इसे भी IMDb पर 9 की रेटिंग मिली हुई है। इस सीरीज को आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

राकेट बॉयज (Rocket Boys)

इस सीरीज को आप कैसे भूल सकते हैं। इस साल रिलीज़ हुई ये सीरीज सभी की पसंदीदा सीरीज है। 8 एपिसोड की इस सीरीज को सोनी लिव पर जरूर देखें क्योंकि अगर आपने अब तक इस सीरीज को नहीं देखा है तो आपने एक बेहतरीन सीरीज नहीं देखी है। इस सीरीज से आपको बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है। इस सीरीज को IMDb पर 8.9 की रेटिंग मिली हुई है|

सास बहु अचार प्राइवेट लिमिटेड (Saas Bahu Achaar Pvt. Ltd.)

ज़ी5 पर रिलीज़ ये फिल्म महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित है। ये सीरीज बताती है कैसे एक महिला खुद के दम पर खड़ी हो सकती है भले ही उसे खड़े होने के लिए कितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़े। ये 6 एपिसोड की इमोशनल ड्रामा सीरीज है जिसे अब तक अगर आपने नहीं देखा तो आप ज़ी5 पर जाकर देख सकते हैं।

Exit mobile version