नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री की डांसिंग क्वीन नम्रता मल्ला के लटके-झटके सोशल मीडिया पर कोहराम मचाते रहते हैं। एक्ट्रेस हद से ज्यादा बोल्ड और सिजलिंग गाने बनाती है, जिससे अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं। इन दिनों एक्ट्रेस का लेटेस्ट गाना थर्मामीटर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर गाने की बहुत सारी रील बन रही हैं लेकिन फैंस गाने के साथ साथ नम्रता मन्ना के भी दीवाने हो गए है और एक्ट्रेस के डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें नोरा फतेही,मौनी रॉय और ईशा गुप्ता से कंपेयर कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि यूजर्स का क्या कहना है।
23 मिलियन पार जा चुका है गाना
नम्रता मल्ला का गाना थर्मामीटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस रेड ड्रेस में धमाकेदार डांस कर रही हैं और फैंस को एक्ट्रेस के डांस मूव्स भा गए हैं और वो गाने को बॉलीवुड को टक्कर देने वाला बता रहे हैं। वीडियो को ये कहकर वायरल किया जा रहा है कि नोरा क्या पूरा बॉलीवुड डरा हुआ है। एक यूजर ने लिखा- ये सुनकर ओरिजिनल वाला भूल गया हूं। एक दूसरे यूजर ने लिखा- इसने नोरा फतेही, मौनी रॉय, ईशा गुप्ता जैसी एक्ट्रेसेस को नाश्ते में खा लिया, कमाल है मल्ला। एक अन्य ने लिखा-भोजपुरी इंडस्ट्री ने हमें कभी निराश नहीं किया।
15 मई को रिलीज हुआ था गाना
फैंस जमकर नम्रता के डांस की तारीफ कर रहे हैं।बता दें कि ये गाना 15 मई को रिलीज हुआ था और अब तक गाने पर 23 मिलियन व्यूज भी आ चुके हैं। गाने को शिल्पी राज ने गाया है और गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। काम की बात करें तो नम्रता के गाने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ भी आ चुके हैं। दोनों बड़े सिंगर्स के साथ नम्रता ने काम किया है और उनके गानों को खूब पसंद किया गया है।