नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला की हॉटनेस को टक्कर दे पाना किसी के बस की बात नहीं है। एक्ट्रेस की हॉटनेस का तापमान सोशल मीडिया को जलाने के लिए काफी हैं। फैंस एक्ट्रेस की तुलना नोरा फतेही, मौनी रॉय और दिशा पटानी से हो रही है और सोशल मीडिया पर उनका गाना थर्मामीटर वायरल हो रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस का जिम वीडियो सामने आया है जिसमें नम्रता खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के नए टैलेंट के कायल हो गए हैं तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस का ने क्या किया है।
जिम में नम्रता मल्ला का जलवा
नम्रता मल्ला ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है जिसमें वो अपने जिम में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने हाथ में लंबा डंडा ले रखा है और वो डंडे को पूरी ताकत के साथ क्रॉस में घूमा रही हैं। इसके लिए नम्रता ने सिर्फ एक हाथ का इस्तेमाल किया है। एक्ट्रेस का स्टंट देखकर फैंस हैरान है कि एक्ट्रेस इतनी बोल्ड और परफेक्ट कैसे हैं। इस वीडियो के साथ नम्रता ने अपना लेटेस्ट गाना कबूतरबाज लगाया है। इतना ही नहीं फैंस एक्ट्रेस की फिजिक्स की भी तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि नम्रता अपना बहुत ध्यान रखती हैं और रेलुगर जिम जाती हैं। वो अक्सर अपनी जिम वर्कआउट से फैंस दिल जीत लेती हैं।
7.5 मिलियन व्यूज पार पहुंचा गाना
एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- मैम आप भोजपुरी सुपर स्टार हैं लव यू। एक यूजर ने लिखा- ये तो खिलाड़ीयो के खिलाड़ी भी है..भोजपुरी की क्वीन हैं आप नम्रता मैम। एक अन्य ने लिखा- वाह क्या फिटनेस है..कमाल हैं आप तो, बाकी एक्ट्रेसेस की तरह मोटी नहीं है। काम की बात करें तो हाल ही में नम्रता का गाना कबूतर बाज रिलीज हुआ है जिसे सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है। अब तक गाने पर 7.5 मिलियन व्यूज आ चुके है, जबकि गाना सिर्फ नौ दिन पहले रिलीज हुआ है।