News Room Post

Namrata Malla’s Dance Video: यम्मी-यम्मी सॉन्ग पर नम्रता के डांस मूव्स ने जैकलीन को छोड़ा पीछे, देखकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने

Namrata Malla's Dance On Yummy-Yummy Song: फैंस भी नम्रता के डांस के कायल हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कोई हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- सो हॉट मैम। एक दूसरे ने लिखा- बहुत ही शानदार डांस किया है आपने

नई दिल्ली। भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस नम्रता मल्ला सोशल मीडिया का काफी पॉपुलर फेस हैं। जितनी वो एक्टिंग अच्छी करती हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने सुपर ग्लैमरस डांस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर नए-नए डांस वीडियो पोस्ट करती रहती है। अब एक्ट्रेस ने जैकलीन फर्नांडिस का यम्मी-यम्मी डांस ट्रेंड फॉलो किया है और क्या जबरदस्त किया है। हर कोई एक्ट्रेस के डांस को कहर बता रहा है।

यम्मी-यम्मी पर किया धमाकेदार डांस

नम्रता मल्ला सोशल मीडिया ने सोशल मीडिया पर अपना डांस वीडियो डाला है, जिसमें वो  जैकलीन फर्नांडिस के यम्मी-यम्मी गाने पर डांस कर रही हैं। वैसे तो हर कोई सोशल मीडिया पर इस गाने पर डांस करके रील बना रहा है लेकिन जो डांस स्टेप नम्रता ने किए है, उतने शानदार किसी ने नहीं किए हैं। फैंस तो कह रहे हैं कि नम्रता ने जैकलीन से भी अच्छे डांस मूव्स किए हैं। वीडियो में एक्ट्रेस काफी छोटे कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने रेड कलर का टॉप और शॉट्स पहने हैं, जिसमें वो हद से ज्यादा बोल्ड लग रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को और ज्यादा बोल्ड बनाने के लिए बालों को खुला रखा है। वाकई एक्ट्रेस का डांस लाजवाब है।


नम्रता के डांस के कायल फैंस

फैंस भी नम्रता के डांस के कायल हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कोई हार्ट और फायर इमोजी पोस्ट कर रहा है तो कोई कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा- सो हॉट मैम। एक दूसरे ने लिखा- बहुत ही शानदार डांस किया है आपने। एक अन्य यूजर ने लिखा- वाह, अमेजिंग, शानदार वीडियो में यह अद्भुत डांस परफार्मेंस है, मुझे पसंद आया है। एक्ट्रेस के वीडियो के नीचे आपको तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। गौरतलब है कि एक्ट्रेस का पूरा इंस्टा ही डांस वीडियो से भरा है।

Exit mobile version