नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए आयाम गढ़ चुके हैं, जिसकी बराबरी करना किसी भी एक्टर के लिए मुश्किल होगा। अपने नाना के नक्शे कदम पर चलते हुए अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग के मैदान में उतर चुके हैं। ये बात तो सभी जानते हैं कि श्वेता नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में फिल्म आर्चीज से कदम रख चुके हैं। फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया और क्रिटिक्स से भी फिल्म को अच्छा-खासा रिस्पांस मिला है लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगस्त्य नंदा ने अपने नाना अमिताभ को कितना परेशान किया है। एक समय ऐसा आया कि एक्टर अगस्त्य नंदा ने घर छोड़ने का फैसला ले लिया।
बैग लेकर घर छोड़कर जाना चाहते थे अगस्त्य
अगस्त्य बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं और अपने नाती के साथ अमिताभ बच्चन बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं लेकिन अगस्त्य नंदा ने अपने नाना को खूब परेशान किया है और इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने शो केबीसी में किया था। उन्होंने किस्सा शेयर करते हुए बताया कि अगस्त्य के माता-पिता विदेश चले गए थे और उन्हें मेरे पास देखभाल के लिए छोड़ गए थे।
अगस्त्य दिल्ली से हैं और उस वक्त बहुत छोटे थे। एक्टर ने कहा कि उनका ध्यान उनके माता-पिता पर न जाए, इसलिए मैंने उनको बाहर घूमाया, मरीन ड्राइव और समुद्र दिखाया लेकिन कार में बैठते ही इन्होंने कहा कि इनको दिल्ली जाना है। मैंने अगस्त्य को खूब मनाने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना, जिसके बाद हम घर आ गए।
3 घंटे लगे अगस्त्य को मनाने में
एक्टर ने आगे बताया कि मुझे लगा कि बच्चा है और कुछ देर में वो भूल जाएगा लेकिन मैं गलत था। मैं बैठा था और अगस्त्य बैग लेकर मेरे सामने आया, मैंने पूछा कि क्या कर रहे हो, इन्होंने जवाब दिया- मैं दिल्ली जा रहा हूं। मैंने कहा ‘आप नहीं जा सकते।” नहीं, मैं दिल्ली जा रहा हूं।’ मुझे उन्हें मनाने में तीन घंटे लग गए। इतना ही मैंने फिर उनकी मां को फोन किया और जल्दी घर आने के लिए कहा। ये किस्सा सुनकर दर्शक भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।