News Room Post

Nana Patekar: ‘अब मैं बूढ़ा हो गया हूं इसलिए…”,वेलकम-3 का हिस्सा नहीं होने पर छलका नाना पाटेकर का दर्द

nana patekar1

नई दिल्ली।बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर लंबे समय बाद द वैक्सीन वॉर से वापसी कर रहे हैं। एक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म में वैज्ञानिक का रोल प्ले कर रहे हैं,जो कि अपनी टीम के साथ मिलकर कोरोना की वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद करता है। कल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद नाना पाटेकर को मीडिया से बातचीत करते हुए देखा गया। पहली बार एक्टर का कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम-3 में शामिल न किए जाने पर दर्द छलका है। तो चलिए एक्टर ने क्या कहा है।


वेलकम-3 का हिस्सा नहीं बनने पर बोले एक्टर

ये बात तो सभी जानते हैं कि  कॉमेडी फ्रेंचाइजी वेलकम-3 की घोषणा हो चुकी है और फिल्म में इस बार मजनू और उदय की जोड़ी नहीं दिखने वाली है, दोनों की जगह संजय दत्त और अरशद वापसी को लिया गया है। बताया जा रहा है कि मजनू उर्फ अनिल कपूर ने रोल के लिए  काफी ज्यादा फीस मांगी है, जो मेकर्स के बजट से बाहर है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई  है ये तो अनिल कपूर ही बता सकते हैं। अब नाना पाटेकर ने फिल्म का हिस्सा न बनने को लेकर मीडिया के सामने बात की है।  द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक्टर से पूछा गया कि वो वेलकम 3 का हिस्सा क्यों नहीं हैं तो उन्होंने जवाब दिया।मैं इसका हिस्सा नहीं हूं, शायद वे सोचते हैं कि हम बहुत पुराने हो गए हैं…।


विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ

एक्टर ने कहा कि द वैक्सीन वॉर फिल्म के मेकर्स को नहीं लगता है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं..।इसलिए उन्होंने मुझे अपनी फिल्म में ले लिया। यह बहुत आसान है।गौरतलब है कि कल ही द वैक्सीन वॉर का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। फिल्म में नाना पाटेकर ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव का रोल किया है। फिल्म में कोरोना से लेकर वैक्सीन बनाने में आने वाली राजनीतिक बाधाओं पर भी फोकस किया है। बता दें कि  बलराम भार्गव ने महामारी से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाई थी, हालांकि अब अपना कार्यकाल खत्म होने के बाद वो एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग संभाल रहे हैं।

Exit mobile version