News Room Post

Priyanka Chopra Surgery: नाक की सर्जरी ने तबाह किया था प्रियंका का करियर, लगातार फिल्मों से निकालने लगे थे लोग

Priyanka Chopra Surgery: 'सिटाडेल' एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे नाक की सर्जरी की वजह से उनका करियर दांव पर लग गया था। पीसी ने बताया कि ये सब एतराज फिल्म के दौरान हुआ था।

नई दिल्ली। बी टाउन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं और हर छोटी चीज को लेकर मीडिया में छाई रहती हैं। हाल ही में प्रियंका को निक के साथ सिजलिंग अवतार में मेट गाला 2023 में देखा गया था। मेट गाला के रेड कार्पेट पर दोनों की ग्लैमरस केमिस्ट्री देखकर हर कोई दंग गया है लेकिन इस बार प्रियंका अपने एक बयान को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने पहली बार अपनी प्लास्टिक सर्जरी को लेकर खुलकर बात की हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

नहीं मिली थी 3 फिल्में

‘सिटाडेल’ एक्ट्रेस ने पहली बार अपनी प्लास्टिक सर्जरी पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे नाक की सर्जरी की वजह से उनका करियर दांव पर लग गया था। पीसी ने बताया कि ये सब एतराज फिल्म के दौरान हुआ था। उन्होंने कहा कि नाक की सर्जरी की वजह से उन्होंने तीन फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था और ये उनके करियर का सबसे गंदा फेज था। पीसी ने कहा कि नाक की सर्जरी के बाद मेरा चेहरा बिल्कुल बदल गया था और खुद को शीशे में देखकर अजीब महसूस करती थी। रिजेक्शन के बाद मैं डिप्रेशन में चली गई थी। पीसी ने खुलासा किया कि इस गंदे फेज से निकलने में उनके पिता ने उनकी बहुत मदद की। एक्ट्रेस ने बताया कि मैं बाहर लोगों से मिलने में कतराने लगी थी लेकिन मेरे पापा ने मेरा आत्मविश्वास जगाया और मुझे मजबूती से दोबारा खड़े होने की हिम्मत की।

गदर के डायरेक्टर ने दिया था साथ

पीसी ने ये भी बताया कि इतने रिजेक्शन के बाद  ‘गदर’ बनाने वाले डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनका साथ दिया। हालांकि उन्हें फिल्म में साइड रोल दिया गया लेकिन फिर भी उन्होंने किया। काम की बात करें को एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में है, जो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इससे पहले पीसी लव अगेन नाम की सीरीज में दिखीं थी।

Exit mobile version