News Room Post

Nawazuddin Siddiqui: पत्नी आलिया और भाई पर नवाज ने ठोका 100 करोड़ की मानहानि का केस, भाई पर लगाए गंभीर आरोप

Nawazuddin Siddiqui: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने वाइफ आलिया सिद्दीकी और अपने भाई  शम्सुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस फाइल किया है। मामले की सुनवाई 30 मार्च को होनी हैं।

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले एक्टर की पत्नी ने उनपर काफी गंभीर आरोप लगाए। आलिया ने कई बार वीडियो जारी कर बताया कि नवाज उन्हें और उनके बच्चों को परेशान कर रहे हैं और घर से निकालना चाहते हैं। इस मामले में आलिया का साथ नवाज के भाई ने भी दिया लेकिन अब एक्टर ने अपनी पत्नी आलिया और भाई दोनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नवाज ने दोनों पर मानहानि का मुकदमा ठोका है।

भाई पर लगाया अकाउंट में हेराफेरी का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने वाइफ आलिया सिद्दीकी और अपने भाई  शम्सुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का केस फाइल किया है। मामले की सुनवाई 30 मार्च को होनी हैं। एक्टर ने कोर्ट में बात रखते हुए याचिका डाली कि पत्नी द्वारा लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं और उन पर लगे आरोप वापस लेकर माफी मांगी जाए। याचिका में 100 करोड़ रुपये हर्जाने के तौर पर भी लगाए गए हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई पर बेईमानी करने का भी आरोप लगाया। एक्टर ने याचिका में लिखा कि उन्होंने अपने भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी को 2008 में बतौर अपना मैनेजर रखा था और वहीं उनके सारे अकाउंट का काम देखते थे। वो उनका एटीएम कार्ट्स, साइन चेक,  क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड्स सब संभालते थे और उसी दौरान उन्होंने धोखाधड़ी की।

पत्नी आलिया पर लगाया धोखेबाजी का आरोप

नवाज ने ये भी कहा कि उनके भाई ने उनके पैसों में हेराफेरी की और उनके नाम से प्रॉपर्टी खरीदी, जिसके बारे में उन्हें ही नहीं पता था और वो प्रॉपर्टी भी वो अपने नाम से ही ले रहा था। नवाज के मुताबिक हेराफेरी करके ही उनके भाई ने शाहपुर में फार्महाउस, यारी रोड पर एक फ्लैट,दुबई में एक प्रॉपर्टी खरीद ली थी। इसके अलावा उन्होंने महंगी-महंगी गाड़ियां भी खरीद ली। नवाज ने अपनी पत्नी को लेकर भी आरोप लगाया कि आलिया उर्फ अंजना पांडे (आलिया का असली नाम) ने उन्हें धोखा दिया। वो पहले से शादीशुदा थी लेकिन उन्होंने ये बात छिपाकर रखी।

Exit mobile version