नई दिल्ली। टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाकर अब अवनीत कौर बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं। एक्ट्रेस टीवी में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर कदम रखा था। एक्टिंग के अलावा डांस में भी एक्ट्रेस महारथी हैं। वहीं, अब जल्द ही अवनीत बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से सिनेमाघर में कदम रखने जा रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस अवनीत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्क्रीन शेयर करेंगी।
बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी 27 साल छोटी अवनीत को किस करते हुए नजर आ रहे थे। दोनों के बीच लंबे ऐज गैप और किस को देखने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया था। हर कोई इसके लिए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को ट्रोल भी कर रहे थे। अब अपने किसिंग विवाद पर एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने चुप्पी तोड़ी है…
किसिंग विवाद पर क्या बोले नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्रेलर में अवनीत कौर को किए गए किस पर छिड़े विवाद पर अपना पक्ष सामने रखते हुए कहा कि ‘इसमें गलत चीज ही क्या है। रोमांस करने की कोई उम्र नहीं है। परेशानी ये है कि युवाओं के पास रोमांस बचा ही नहीं है। पहले के वक्त में जो रोमांस होता था आज वो है ही नहीं क्योंकि आज का युवा सब कुछ मोबाइल पर ही करता है। चाहे वो प्यार हो या फिर ब्रेकअप। आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का जिक्र करते हुए कहते हैं कि आज भी शाहरुख खान फिल्मों में रोमांस करते हुए नजर आते हैं क्योंकि आज की पीढ़ी इस मामले में बेकार है। उन्हें रोमांस का पता नहीं है। ऐसे में रोमांस वहीं करेंगे जो इसे जी चुके हैं।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवनीत कौर 21 साल की है। 21 साल की उम्र में ही वो काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस अवनीत कौर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में नजर आएंगी। फिल्म कंगना रनौत के बैनर तले बनी है जो 23 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। अब देखना होगा कि फिल्म को लेकर जारी विवाद के बीच क्या फिल्म लोगों के अरमानों पर खरी उतरेगी या नहीं