नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच का विवाद दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। आलिया भी रोजाना कोई न कोई नया वीडियो जारी करती रहती है लेकिन अब तो लगता है कि एक्टर के घरवाले ही उनके खिलाफ हो गए हैं। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें नवाज के भाई उन्हें उनकी ही मां से नहीं मिलने दे रहे हैं और ये तमाशा घर के दरवाजे पर देखना हो मिला, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अपनी ही मां से नहीं मिल पाए नवाज
नवाज और उनके भाई का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नवाज को वर्सोवा स्थित बंगले में जाते देखा जा रहा है लेकिन गार्ड उन्हें वहीं रोक देते हैं। गार्ड कहते हैं कि उन्हें घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं है, जिसके बाद एक्टर के भाई आकर कहते हैं कि मां की तबीयत ठीक नहीं है और वो टेंशन न ले, ये अच्छा होगा। तुम्हारा और तुम्हारी पत्नी का मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है और वो इस चीज से बहुत परेशान हैं।कहा जा रहा है कि एक्टर आज देहरादून से मुंबई आने वाले थे लेकिन मां की तबीयत का सुनकर वो पहले ही आ गए, लेकिन उन्हें मां से मिलने ही नहीं दिया गया।
*नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी मां से मिलने वर्सोवा स्थित अपने बंगले पर पहुंचे*
*सगे भाई फैजुद्दीन ने मां से मिलने से नवाजुद्दीन को रोका।*
मां के स्वास्थ के कारण नवाज को मिलने से रोका क्योंकि मां नही चाहती आपस में विवाद बढ़े। @Inkhabar @NetworkItv pic.twitter.com/uLfK9V7TnA
— Rashid Hashmi (@rashid_hashmi) March 3, 2023
आलिया ने जारी किया नया वीडियो
बता दें कि नवाज के भाई भी मीडिया में उनके खिलाफ ही बोलते हैं। उनके भाई ने हाल ही में एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अपने पैसो के बल पर कितने लोगों को खरीदोगे। उन्होंने कहा कि नवाज ने कभी भी अपने भाईयों का साथ नहीं दिया, जबकि वो भी टीवी के शोज में काम कर चुके हैं।
नवाज ने कभी नहीं चाहा कि उनके भाई आगे बढ़े। बता दें कि आलिया ने हाल ही में एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें आलिया और उनकी बेटी को रोते हुए देखा जा रहा है। आलिया ने दावा किया है कि उन्हें बच्चों के साथ घर के बाहर निकाल दिया गया है और उनके पास पैसे तक नहीं हैं।